अमृतसरी आलू कुलचा (Amritsari Aloo Kulcha recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#sep
#Al
#ebook2020
#state9

अमृतसरी आलू कुलचा गरमा गर्म मिल जाए तो दिन बन जाए। ये बहुत ही मुलायम और खाने में स्वादिष्ट होते हैं। सीधे आग पर पकने की वजह से इनसे सोंधी खुशबू आती है और अगर उसपर बटर लगा दिया तो हो गया सोने पर सुहागा। इसे आप दाल मखनी, पनीर बटर मसाला या सिर्फ दही या छाछ के साथ भी खा सकते हैं। मुझे तो यह चाय के साथ खाना बहुत अच्छा लगता है। आइए इसकी रेसिपी देखते हैं।

अमृतसरी आलू कुलचा (Amritsari Aloo Kulcha recipe in Hindi)

#sep
#Al
#ebook2020
#state9

अमृतसरी आलू कुलचा गरमा गर्म मिल जाए तो दिन बन जाए। ये बहुत ही मुलायम और खाने में स्वादिष्ट होते हैं। सीधे आग पर पकने की वजह से इनसे सोंधी खुशबू आती है और अगर उसपर बटर लगा दिया तो हो गया सोने पर सुहागा। इसे आप दाल मखनी, पनीर बटर मसाला या सिर्फ दही या छाछ के साथ भी खा सकते हैं। मुझे तो यह चाय के साथ खाना बहुत अच्छा लगता है। आइए इसकी रेसिपी देखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कुलचा का आटा बनाने के लिए
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपदही
  4. 1 टी स्पूनमीठा सोडा
  5. 1 छोटी चम्मचचीनी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारपानी
  8. आलू या पोटैटो स्टफिंग के लिए
  9. 2बड़े उबले हुए आलू छील कर मसले हुए
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  11. 6-7कली लहसुन बारीक कटी
  12. 2 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटा
  13. 1/2प्याज़ बारीक कटा
  14. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटी धनिया पत्ती
  15. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  17. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. कुलचे के ऊपर डालने के लिए
  20. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  21. 1 छोटी चम्मचकलौंजी
  22. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी धनिया पत्ती बारीक कटी
  23. आवश्यकतानुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे में नमक, चीनी, सोडा, दही अच्छे से मिला लें और ज़रूरत के हिसाब से हल्का पानी डाल कर मुलायम सा आटा गूंध लें।

  2. 2

    अब इसे गीले कपड़े में लपेट कर या ढक कर 2 घंटे के लिए रख देंगे। इसी बीच अन्य सामग्री तैयार कर लें।

  3. 3

    उबले मसले आलू में सारे मसाले और सामग्री अच्छे से मिला लें और ढक कर रखें।

  4. 4

    अब 2 घंटे के बाद आटे से लोइयां बना लें। एक लोई बना लें और आलू की स्टफिंग डाल कर सील करें। बेलन की सहायता से अच्छे से और हल्का दबाव डाल कर गोल कुलचा बना लेंगे। सबसे उपर कलौंजी, अजवाइन और धनिया पत्ती छिड़क कर हाथ से दबा देंगे। अब गैस पर तवा गरम कर लें।

  5. 5

    कुलचे के नीचे वाले भाग पर पानी लगा दें और गर्म तवे पर रख दें। अजवाइन, कलौंजी वाला भाग ऊपर रहेगा। अब तवे को उल्टा करके पकाएं। आंच सबसे कम रखें। कृपया चित्रों को देखें। कुलचा खुद ही तवे से नीचे फिसल आएगा। अब दोनों तरफ उलट पलट कर सेंक लें।

  6. 6

    बटर या मक्खन अच्छे से लगाएं और गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes