यम की चटपटि सब्जी (yum ki chatpati sabzi recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#GA4
#Week14 ::------- जिमीकंद को अंग्रेजी में एलीफेंट फुट यम के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह की सब्जी हैं,जो उष्णकटिबंध स्थानों में उगाई जाती हैं। ये देखने में हाथी के पैर की तरह होती हैं। इसे मूलत भारत,एशियाई और अफ्रीका में खुब खाए जाते हैं। इसे देशी भाषा में सूरन और ओल कहते हैं।इसका वजन 25 से 30 किलों होता है।इसमें पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट व विटा केरोटीन के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है।इसके अलावे इसमें विटामिन और खनिज होता हैं। जो स्वास्थ्य के लिए एकदम सही है। यम में प्रोटीन,पोटासियम, केलोरी,काबर्स,फैट,विटामिन बी 6, बी 1, फाईबर पाया जाता हैं।इन सब के अलावे और भी कई पौष्टिक तत्व पाया जाता हैं जो हमारे शरीर के लिए एकदम सही है। येसे तो इसके अचार जो की सर्दियों के मौसम में बहुत फायदेमंद होता है। प्र सब्जी की तो बात ही अलग है। आज हमनें यम की सब्जी बनाई है जो हमारी रेसपी आपको प्रेरित करे।

यम की चटपटि सब्जी (yum ki chatpati sabzi recipe in Hindi)

#GA4
#Week14 ::------- जिमीकंद को अंग्रेजी में एलीफेंट फुट यम के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह की सब्जी हैं,जो उष्णकटिबंध स्थानों में उगाई जाती हैं। ये देखने में हाथी के पैर की तरह होती हैं। इसे मूलत भारत,एशियाई और अफ्रीका में खुब खाए जाते हैं। इसे देशी भाषा में सूरन और ओल कहते हैं।इसका वजन 25 से 30 किलों होता है।इसमें पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट व विटा केरोटीन के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है।इसके अलावे इसमें विटामिन और खनिज होता हैं। जो स्वास्थ्य के लिए एकदम सही है। यम में प्रोटीन,पोटासियम, केलोरी,काबर्स,फैट,विटामिन बी 6, बी 1, फाईबर पाया जाता हैं।इन सब के अलावे और भी कई पौष्टिक तत्व पाया जाता हैं जो हमारे शरीर के लिए एकदम सही है। येसे तो इसके अचार जो की सर्दियों के मौसम में बहुत फायदेमंद होता है। प्र सब्जी की तो बात ही अलग है। आज हमनें यम की सब्जी बनाई है जो हमारी रेसपी आपको प्रेरित करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 400 ग्रामयाम
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगोल्की पाउडर
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचM,D,H का हींग
  9. 1 चम्मचतीखा लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवस्यकता अनुसार सरसों का तेल
  13. 2-3तेज पत्ता
  14. 1 चम्मचक्सूरी मेथी
  15. 1 छोटी चम्मचपंचफोरन

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हाथ में सरसों का तेल लगा कर इसे छील कर काटे, फिर 10 मिनट के लिए नमक के पानी में डाल कर रखें। आप चाहें तो नमक के साथ हल्दी भी डाल सकते हैं। उसके बाद कराही में रोस्ट करे और बापस पानी से धो लें। येसा करने से इसके अन्दर की खुजली खत्म हो जाती हैं और खाते समय काटती नहीं है।

  2. 2

    अब अच्छी तरह धो कर, कराही में सरसों का तेल गर्म करें ।और हींग,फोरण,तेज पत्र डाल कर धिमी आच में भुने।जब गोल्डेन ब्राउन होने लगे तब चित्रअनुसार सारी मसाला मिक्स करे। और पेस्ट बना लें।

  3. 3

    अब कराही में मसाले को डाल कर भूने और क्सूरी मेथी,आम्चुर डाल कर,आवस्यकता अनुसार पानी डाले।

  4. 4

    अब लो फ्लेम में 20 मिनट के लिए पकने दे। अब इसे गरम सर्व करें चावल या रोटी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes