शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम काजू
  2. 200ग्रामपिसी हुई चीनी
  3. 2बूंद इलायची एसेंस
  4. स्वादानुसारदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले काजू और दूध को मिक्सर में डालकर पेस्ट तैयार कर ले।

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ा कर पिसी हुई पेस्ट को डाले और साथ मे चीनी डालें अब धीमी आंच पर पकने दें और साथ में करछी से चलाते भी रहे जब चीनी अच्छे से घुल जाए तो गैस की आँच मिडीयम करके पेस्ट को पकाते रहे और साथ में चलाते भी रहे जब पेस्ट कढा़ई का किनारा छोड़ने लगे और गूंदे हुए आटे की तरह हो जाए, तो गैस को बंद कर दे।

  3. 3

    अब एक थाली या़ ट्रे मे घी लगाकर पेस्ट को डाल कर फैला दे अब उसके
    ऊपर से चांदी का वर्क लगा कर फ्रिज में सेट होने के लिए आधा घंटा तक रख दें अब अपने मनपसंद अनुसार छोटे या बड़े डायमंड शेप में कट कर ले अब काजू की बर्फी तैयार है इसे लंबे समय तक चलाने के लिए आप फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हो यह जल्द खराब नहीं होता है और जब कभी मन करे तो निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes