काजू कतली (kaju katli recipe in Hindi)

Vina Shah
Vina Shah @vinacookingkitchin
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 लोगों के लिए
  1. 500 ग्रामकाजू
  2. 250 ग्राम चीनी
  3. 125 ग्रामपानी
  4. 1 कपमिल्क पाउडर
  5. 1/2 चमचइलायची पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार वरख

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    काजू को मिक्सी में पीस ले और छलनी से छान लें

  2. 2

    अब एक पैन में चीनी ले ओर पानी डाल के चाशनी बना ले याद रखे हमे एक तार की चाशनी नहीं बनानी है सिर्फ चीनी पानी में घुल जाए और एक उबाल आ जाए तब तक है पकाना है अब काजू में मिल्क पाउडर मिक्स करके चाशनी में डालेj

  3. 3

    अब उसमें एक चमच घी डाले ओर मिक्स करके पकाए और जब काजू का मिश्रण पैन में चिपके नहीं पैन को छोड़ दे तब उसे गेस से नीचे उतर कर उसमें इलायची पाउडर डाले ओर थोड़ा ठंडा होने दे ओर एक प्लास्टिक में ले और हाथो को घी लगाकर अच्छे से मसाला ले

  4. 4

    अब एक प्लास्टिक में घी लगाकर काजू के मिश्रण को उसपे डाल के बेल ले ओर काट ले उपर से वारख लगा कर गार्निश करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vina Shah
Vina Shah @vinacookingkitchin
पर
में हाउस वाइफ हूं कुकिंग मेरी हॉबी है
और पढ़ें

Similar Recipes