रसम वडा(Rasam vada recipe in Hindi)

Bhavisha Hirapara
Bhavisha Hirapara @cook_23808072
Ahmedabad

#jan1
रसम वडा दक्षिण भारत की पारंपरिक डीश है जिसमें उड़द दाल से बना वडा रस्म के साथ परोसा जाता है.

रसम वडा(Rasam vada recipe in Hindi)

#jan1
रसम वडा दक्षिण भारत की पारंपरिक डीश है जिसमें उड़द दाल से बना वडा रस्म के साथ परोसा जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४ घंटा
४ व्यक्ति
  1. 1कप उड़द दाल
  2. 1चम्मच काली मिर्च पाउडर
  3. 1/2चम्मच ज़ीरा
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुए
  6. 1चम्मच अदरक बारीक कटा हुआ
  7. रसम बनाने के लिए
  8. 1/2कर उबली हुए अरहर दाल
  9. 1कप इमली का पानी
  10. 2कप पानी
  11. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  12. 1चम्मच अदरक का टुकडा
  13. 1चम्मच तेल
  14. 1/2चम्मच सरसों
  15. 1/4चम्मच हींग
  16. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. 2चम्मच रस्म मसाला
  18. 1/4चम्मच हल्दी पाउडर
  19. नमक स्वादानुसार
  20. 1चम्मच गुड़

कुकिंग निर्देश

४ घंटा
  1. 1

    उड़द दाल को अच्छे से पानी से साफ़ करके पानी डालकर ३ घंटे के लिए भिगोकर रखे |

  2. 2

    मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बना ले. पानी ज़्यादा ना डाले |

  3. 3

    ४-५ मिनट के लिए मिश्रण को फेंट ले जिसके कारण अच्छे से फ़ुलकोर्ट हलका हो जाये- चेक करने के लिए पानी में थोड़ा बेटी डाले, पानी के उप्र तैरता है तो मिश्रण रेडी है,, जिसके कारण बिना सोडा के भी नरम वडा बनेगा |

  4. 4

    बैटर में सारे मसाले डालकर फिर से फेंट ले |

  5. 5

    गर्म तेल में छोटे छोटे वडा डालें, मध्यम आँच पर सुनहरा होने तर पकाये |

  6. 6

    रसम बनाने के लिए तेल गर्म करने के लिए रखें- तेल गरम होने पर सरसों, हींग, कढ़ीपत्ता, टमाटर का तडंका लगाये- हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर पकाये |

  7. 7

    टमाटर नरम होने पर तड़का उबलती हुए दाल में डाले |

  8. 8

    रस्म मसाला, इमली का पानी और गुड डालकर ८-१० मिनट पकाये- इसे सांबार से पतला ही रखे |

  9. 9

    परोसने के लिए प्लेट में वडा रखे और उप्र गरम गरम रस्म डाले और परोसे |

  10. 10

    रसम वडा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavisha Hirapara
Bhavisha Hirapara @cook_23808072
पर
Ahmedabad
I am a Homoeopathic doctor who loves to cook and foodie, always want something new is n menu. But as being a Doctor i always look for healthy alternative ingredients into routine recipes,, I have my own youtube channel - Twist in kitchen where I also share recipe with healthy TWIST -that’s y my channel name- I share written recipe here but if you want it in detailed then visit my channel also.
और पढ़ें

Similar Recipes