दही गुजिया (dahi gujiya recipe in Hindi)

priyanka Shrivastava (Kayasth)
priyanka Shrivastava (Kayasth) @cookwdesi2616
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)

#np4
#Holispecial
होलि पर हमने दही गुजिया बनाया ये बहुत ही स्वादिष्ट बने है,दही बड़े में बरकत हो गयी जेसे सभी को बहुत पसंद आया आप भी बनाईये और बताईये कैसा लगा आपको।

दही गुजिया (dahi gujiya recipe in Hindi)

#np4
#Holispecial
होलि पर हमने दही गुजिया बनाया ये बहुत ही स्वादिष्ट बने है,दही बड़े में बरकत हो गयी जेसे सभी को बहुत पसंद आया आप भी बनाईये और बताईये कैसा लगा आपको।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3+30मिनट
2 सदस्या
  1. 200 ग्रामउड़द दाल
  2. 200 ग्राम मूंग दाल
  3. आवश्यकतानुसारनारियल घीसा हूआ
  4. आवश्यकतानुसारकाजू,बादाम,किशमिश,कटे हुयें
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  7. आवश्यकतानुसारभुना जीरा अवशक्ता अनुसार
  8. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

3+30मिनट
  1. 1

    मूंग और उड़द दाल को 4से 5 घंटे भिगो कर रखें,दाल फुल जाने पर एक गाढ़ा पेस्ट पीस कर तैयार करे।

  2. 2

    भरावन के लिए नारियल को घिसे उसमे काजू,बादाम,किशमिश को काट कर डाले,लाल मिर्च,नमक,भुना जीरा हरा धनिया डालकर मिक्सचर तैयार करे।

  3. 3

    दाल को बहुत फेट कर उसमें हल्का नमक,हींग डाले,एक तरफ कढाई तेल गरम करे फिर तपन्नी ले उसके ऊपर पानी लगाये हल्का फिर उसपर दाल डाले ओर अच्छे से फलये चित्र के अनुसार फिर एक तरफ उसपर मिश्रण डाले और पन्नी की सहायता से उसको ढके जैसे गुजिया को ढकते है ।

  4. 4

    हल्के हाँथ से पन्नी को खोले फिर एक हिस्सा अपने हाथ पर पानी लगा कर दूसरे हिस्से को भी खोले ओर तुरंत अपने हाथ को बचाकर उसको तेल में डाले,दोनो तरफ सकते हुये तले हल्का फुल्का सुनहरा होने के बाद निकाल लें।एक तरफ हींग के पानी मे डिप करे।

  5. 5

    पानी से निकालने के बाद दही में डिप करे,कुछ देर रखें,फिर निकाल कर जरुरत के अनुसार दही डाले,लाल चटनी,हरी चटनी,चाट सेव,बूंदी,नमक,लाल मिर्चपाउडर,भुना जीरा डालकर व अपने अनुसार सर्व करें चाट की तरह दही गुजिया चाट खाने में बहुत स्वादिष्ट लगेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
priyanka Shrivastava (Kayasth)
पर
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)
मैं होम मेकर हूँ,आई लव कुकिंग❤ हमे खाना बनाना और खिलाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes