स्मोकि कांजी वड़ा(smoky kanjiwada recipe in hindi)

priyanka Shrivastava (Kayasth)
priyanka Shrivastava (Kayasth) @cookwdesi2616
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)

#Np4
#Holispecial
#piyo
कांजी वड़े खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं ये जायदा खाने के बाद खाने को पचाता हैं इसमें हींग और राई का होना जायदा खाए ग्ये खाने को पचाता हैं बनाईये और बताईये कैसा लगा।

स्मोकि कांजी वड़ा(smoky kanjiwada recipe in hindi)

#Np4
#Holispecial
#piyo
कांजी वड़े खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं ये जायदा खाने के बाद खाने को पचाता हैं इसमें हींग और राई का होना जायदा खाए ग्ये खाने को पचाता हैं बनाईये और बताईये कैसा लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3से4+30 मिनट
  1. 100ग्रामवड़े के लिए_ उड़द दाल
  2. 100 ग्राम मूंग दाल
  3. कांजी के लिए__100ग्राम काली राई
  4. 1 चम्मचसौफ
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. हींग स्वादानुसार
  9. आवश्यकतानुसारकाला नमक
  10. तेल तलने के लिए
  11. 1 छोटाकोयला

कुकिंग निर्देश

3से4+30 मिनट
  1. 1

    उड़द दाल और मूंग दाल को 5से6 घंटे भिगो कर रखें,फिर पानी निकाल कर पीस लें।

  2. 2

    फिर उस बैटर में नमक स्वादानुसार डाले और खुब फेट लें,एक कटोरी में पानी लेकर उसमें दाल डाले और देखें दाल उपर तेरने लगेगी,तो दाल के वड़े अच्छे फुलेगे।तेल गरम करके बड़े तले हल्का सुनहरा होने पर निकाल कर ठंडा पानी में डिप करे।

  3. 3

    कांजी के लिए काली राई,सौफ,जीरा,हल्दी पाउडर नमक डालकर पीस लें।पीस कर कोयला लेकर गैस पर जलाकर लाल करे तब तक राई के मिश्रण को बरतन के चारों तरफ लगा लें फिर बीच में मिट्टी का बरतन रखें जले कोयले को रखें ऊपर से घी और हींग डालकर तुरंत ढक दे।

  4. 4

    10मिनट बाद,जब बरतन में से पुरा धुआँ खतम हो जायें तब खोले और ठंडा पानी डाले कुछ देर रखें,फिर बडे को पानी से निकाल कर राई के पानी में डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
priyanka Shrivastava (Kayasth)
पर
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)
मैं होम मेकर हूँ,आई लव कुकिंग❤ हमे खाना बनाना और खिलाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes