शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर छोटे टुकड़ों में कटे हुए
  2. 2टमाटर के साथ दो खड़ी लाल मिर्च का पेस्ट
  3. 2छोटे प्याज़ का पेस्ट
  4. 2छोटे चम्मच तेल
  5. 4-5लहसुन के साथ आधा इंची अदरक के टुकड़े का पेस्ट
  6. 1 बड़ा चम्मचदही
  7. 10-12काजू का पेस्ट
  8. 1 चम्मचमक्खन
  9. 2 बड़े चम्मचमलाई या क्रीम
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 1तेजपत्ता
  12. 2-3लौंग
  13. 2छोटी इलायची
  14. 8-10काली मिर्च
  15. 1 टुकड़ादालचीनी
  16. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  18. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  19. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    सारा सामान तैयार कर लेंगे, कढ़ाई में दो चम्मच ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, तेल के गर्म होने पर जीरा तेजपत्ता खड़ीइलायची लौंग दालचीनी डाल देंगे

  2. 2

    जीरे के चटकने पर प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर चलाएंगे, प्याज के गुलाबी भून जाने पर मक्खन डाल कर चलाएंगे

  3. 3

    अब कश्मीरी लाल मिर्च डालकर 1 मिनट और पका कर टमाटर और खड़ी लाल मिर्च के पेस्ट को डाल कर भूनेगे, नमक डाल देंगे

  4. 4

    अच्छे से भून जाने पर दही और काजू का पेस्ट डालकर मीडियम आंच पर 2 से 3 मिनट ग्रेवी को कलहार कर मलाई डाल देंगे

  5. 5

    मलाई को मिक्स करके 2 से 3 मिनट के लिए धीमी आंच पर ढक कर पका लेंगे,अब ग्रेवी को ऑयल छोड़ने तक अच्छे से कलहार कर आवश्यकतानुसार पानी डाल देंगे

  6. 6

    2 मिनट बाद गरम मसाला, कसूरी मेथी और पनीर को डालकर 2 से 3 मिनट ढककर पकाकर गैस बंद कर देंगे

  7. 7

    हमारा शाही पनीर बनकर तैयार है। रोटी पूरी पराठा नान किसी के साथ भी सर्व करें और इंजॉय करें।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes