राजमा मसाला(rajma masala recipe in hindi)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#mys #c
राजमा
यह सब्जी पंजाबी स्टाइल में बनाई गई है और इस सब्जी के साथ आप चावल भी ले सकते हैं तो एक राजमा चावल की डिश तैयार होती है और यह बहुत टेस्टी लगती है तो आप एक बार अवश्य ट्राई कीजिए

राजमा मसाला(rajma masala recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#mys #c
राजमा
यह सब्जी पंजाबी स्टाइल में बनाई गई है और इस सब्जी के साथ आप चावल भी ले सकते हैं तो एक राजमा चावल की डिश तैयार होती है और यह बहुत टेस्टी लगती है तो आप एक बार अवश्य ट्राई कीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 2बड़ी प्याज़ की प्यूरी
  3. 3टमाटर की प्यूरी
  4. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  5. 1 चम्मचअदरक की पेस्ट
  6. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  7. 1लाल सूखी मिर्च
  8. 1तेजपत्ता
  9. 5-7करी पत्ता
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  11. 1छोटी हल्दी पाउडर
  12. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2बडे चम्मच तेल
  16. 1 चम्मच जीरा
  17. 1 चुटकीहींग
  18. आवश्यकता अनुसारपानी
  19. स्वादानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम रात को राजमा को पानी में धोकर भिगोकर रखना है। या 8 से 9 घंटे तक भिगोकर रखना है।

  2. 2

    अब दूसरे दिन या 12 घंटे के बाद आप प्रेशर कुकर में राजमा डालकर उसमें थोड़ा नमक डालकर और आवश्यकतानुसार पानी डालकर उसे चार से पांच व्हिसल लगानी है और उससे अच्छे से बोइल करना है।

  3. 3

    अब प्रेशर कुकर में से राजमा को बाहर निकाल कर एक छलनी में छानने ना है और उसे दो-तीन पानी से तो कर साइड में रखना है ताकि सब्जी का कलर अच्छा आये।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें सूखी मिर्च, तेजपत्ता, कड़ी पत्ता, जीरा,हींग और प्याज़ की प्यूरी डालकर उसे तेल में 2 मिनट तक सोते करना है फिर उसके बाद उसमें लहसुन की पेस्ट, अदरक के पेस्ट, हरी मिर्च डालकर उसे 1 मिनट तक सोते करना है फिर उसमें टोमेटो की फ्यूरी डालना है और उसमें सभी मसाले जैसे कि हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,धनिया जीरा पाउडर, नमक,गरम मसाला आदि सामग्री उस में डाल कर उसे 2 मिनट तक पकाना है।

  5. 5

    और फिर उसमें आधा गिलास पानी डालकर उसे अच्छे से हिला कर जब तक उसमें से तेल छूटने लगे तब तक उसे हिलाते रहना है और फिर उसमें उबले किए हुए राजमा डाल कर फिर उसे 3 मिनट तक पकाना है और जब उसमें पानी का भाग रहना नहीं चाहिए और थोड़ा थो।ड़ा तेल छूटने लगे तो हमारी सब्जी तैयार है

  6. 6

    तो हमारी राजमा की सब्जी तैयार हैऔर उसके ऊपर आप हरे धनिया से गार्निशिंग कर सकते हैं और अगर आपको इसे चावल के साथ सर्व करना है तो आपको उसमें थोड़ा पानी रहने देना है।

  7. 7

    तो आप इसे अब सर्व कर सकते हैं इसके साथ आप चावल या पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं।

  8. 8

    तो अब यह हमारी राजमा की सब्जी तैयार है यह टेस्ट में पंजाबी स्टाइल की सब्जी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

Similar Recipes