भरवा करेला (bharwa karela recipe in Hindi)

Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 1/2 किलोग्रामकरेला
  2. 1/2 किलोग्रामकच्ची अमिया
  3. 1/2 किलोग्रामप्याज
  4. 1 बड़ा चम्मचपीसी सौफ
  5. 1 बड़े चम्मचपीसी सरसो
  6. 1 बड़े चम्मचहल्दी
  7. 1/2 बड़े चम्मचलाल पीसी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1छोटे चम्मच हींग
  10. आवश्यकतानुसार करेला फ्राई करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    करेला को ऊपर से साफ कर के करेले को लम्बाई मे कट लगा के बीज निकल के थोड़ा नमक लगा के 3 से 4 घंटे के लिए रख देते है

  2. 2

    अब प्याज़ कच्ची अमिया को छील के मिक्सी मे पीस लेते है
    अब अमिया ओर प्याज़ को 1 बड़े बर्तन मे करदेते है और अब उस मेहींग लाल मिर्च नमक स्वादानुसार पीसी सौफ पीसी सरसो हल्दी सब को डाल के मिक्स कर लेते है

  3. 3

    अब उस मिक्सचर को करेले के बीच म खूब अच्छे से भर देते है जब सब भर जाए तब 1 कुकर मे पहले 1 बड़े चम्मच तेल डाले और बचा हुया थोड़ा मसाला नीचे से फैला दे और उस के बाद 1 रख बाद 1 करेले रख के मीडियम फ्लेम पे कुकर मे 2 सीटें लगा दे

  4. 4

    अब 1 कड़ाई मे तेल डाल के गरम होने पे सभी करेले को सिम फ्लेम पे हलके हलके फ्राई कर लेते है और उस के बाद डाल या परते क साथ सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
पर

Similar Recipes