मसाला एग मटर करी (masala egg matar curry recipe in Hindi)

Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2उबला एग
  2. 2-3हरी मिर्च
  3. 1चुटकीलाल मिर्च
  4. 1छोटे चम्मच पिसा धनिया
  5. 1छोटे चम्मच पिसी हल्दी
  6. 1/2छोटे चम्मच गरम मसाला
  7. 2छोटी इलायची
  8. 2तेज़पात पत्ता
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसारतेल
  11. 3टमाटर की पीसे हुए
  12. 2प्याज बारी कटी हुई
  13. 1 छोटी कटोरी मटर
  14. आवश्यकतानुसार अदरक लहसुन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एग्ग् को छील् के फोक् कि हेल्प् से उस् मे छेद् कर् लेते है अब् 1 कड़ाई मे 1 बड़े चम्मच तेल डाल के गरम होने पे उस मे उबला एग को डाल के गोल्डन ब्राउन होते तक फ्राई कर लेते है

  2. 2

    अब कुकर या कड़ाई मे 1 बड़े चम्मच तेल डाल के गरम होने पे उस मे इलायची को चटका के ओर तेज़पात पत्ता डाल के 1 मिनट चलाते है फिर बारीक कटी प्याज़ ओर अद्रक् लेह्रसुन् पेस्त् को डाल के गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करते है अब उस मे टमाटर पैसे हुए ओर बाकी मसाला डाल के 1/2 कप पानी के साथ मसाला को तब तक फ्राई करते है जब तक के मसाला तेल ना छोड़ने लगे।

  3. 3

    जब मसाला पक जाए तब उस मे मटर डाल के 5 मिनट पकाते है ।
    अब उन मे एग डाल के 1 कप पानी लगा के पकाते है
    अगर आप कुकर मे पका रहे है तो 2 सिटी लगाते है जिस से के मटर गल जाए ओर यादी आप कड़ाई मे पका रहे है तो धीमे आंच उस डक के 10 मिनट के लिए पकाते है फिर हरा धनिया ओर थोड़ा बटर डाल के गर्नीश कर के चपाती के साथ गर्मगार्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
पर

कमैंट्स

Similar Recipes