उकडीचे मोदक

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#sc
#week2
उकडीचे मोदक एक पारंपरिक रेसिपी है इसे गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनायी जाती है मेरी दादी इस मोदक को बनाती थी बिना मोल्ड के ,मैंने भी बनाने की कोशिश की है उनके तरीके से।
उकडीचे एक मराठी शब्द है इसका अर्थ है उबला हुआ , उकडीचे मोदक महाराष्ट्रीयन व्यंजन है यह गणेश भगवान की पसंदीदा मिठाई है इसे नारियल गुड़ की स्टफिंग और चावल के आटे से बनाया जाता है

उकडीचे मोदक

#sc
#week2
उकडीचे मोदक एक पारंपरिक रेसिपी है इसे गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनायी जाती है मेरी दादी इस मोदक को बनाती थी बिना मोल्ड के ,मैंने भी बनाने की कोशिश की है उनके तरीके से।
उकडीचे एक मराठी शब्द है इसका अर्थ है उबला हुआ , उकडीचे मोदक महाराष्ट्रीयन व्यंजन है यह गणेश भगवान की पसंदीदा मिठाई है इसे नारियल गुड़ की स्टफिंग और चावल के आटे से बनाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटा कवर के लिए सामग्री
  2. 1 कपचावल का आटा
  3. 1 +1/2 कप पानी
  4. 1 छोटा चम्मचघी
  5. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  6. स्टफिंग के लिए सामग्री
  7. 1 कपताजा कसा हुआ नारियल
  8. 1/2 कपबारीक़ कटा हुआ या पीसा हुआ
  9. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  10. 1/4 छोटा चम्मचजायफल का पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचखसखस
  12. 1 छोटा चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई में घी गर्म करें खसखस डालेंगे आंच धीमी ही रखेंगे खसखस कुछ सेकंड भूनेंगे या जब तक खसखस चटकने न लग जाये तब तक भूनेंगे फिर कद्दूकस किया ताजा नारियल, गुड़, इलायची पाउडर और जायफल डाले अच्छी तरह मिलाये और

  2. 2

    इस नारियल गुड़ के मिश्रण को धीमी आँच पर पकाये,

  3. 3

    अब इस नारियल गुड़ की फिलिंग को ठंडा होने के लिए एक बॉउल में निकाल लें

  4. 4

    गैस चालू कर एक कढ़ाई में पानी तेल नमक और घी डाले इस मिश्रण में उबाल आने आँच कम करे अब चावल का आटा धीरे धीरे डाले जल्दी ही चावल के

  5. 5

    आटे को पानी के साथ मिला लें सभी चावल के आटे को पानी में मिलाने तक हिलाए अच्छी तरह मिलने पर गैस बंद कर देंगे फिर इस कढाई को 4 से 5 मिनट के लिए ढक देंगे

  6. 6

    अब सारे आटे को एक बड़े बॉउल में निकाल लें और इसे अच्छी तरह मिला कर गूथ लेंगे और आटा जब तक गूथेंगे जब तक कि आटा नरम ना हो जाये अगर आटा सख्त या सूखा लग रहा तो थोड़ा गरम पानी डालें और गूथ लेंगे

  7. 7

    अब आटे की छोटी छोटी लोइयां बना लेंगे इसी तरह स्टफिंग की भी गोली बना लेंगे बॉल्स की किचन टावेल से ढककर रख देंगे

  8. 8

    एक लोई लेंगे इसे अपनी उंगलियों से एक गोल कटोरी के आकार में चपटा करेंगे चपटा करते समय हथेलियों में पानी लगा लेंगे अब इसके बीच मे स्टफिंग रखे अब किनारे को दबाते हुए सभी किनारे को आपस में मिला ले और उंगलियों से मोदक के शीर्ष को आकार देंगे,इसी प्रकार सारे मोदक बना लेंगे और इसे एक घी लगी जाली में रख देंगे ध्यान रहे मोदक के बीच मे थोड़ी जगह रखेंगे

  9. 9

    एक कढाई में 2 कप पानी ले । एक स्टैंड रखे । तेज आंच पर पानी उबाल आने तक गर्म करें अब कढाई के ऊपर मोदक वाली जाली रख देंगे और इसे ढक देंगे मोदक को मध्यम धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट के लिए भाप दे ध्यान रहे मोदक को भाप देने के बाद छूने से चिपचिपा नही लगाना चाहिए अगर चिपचिपा लग रहा मोदक तो कुछ और मिनट के लिए भाप दे

  10. 10

    तैयार है स्वादिष्ट उकडीचे मोदक भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes