आलू गोभी की सब्जी पूरी और रायता के साथ

pooja gotami
pooja gotami @poojagotami

आलू गोभी की सब्जी पूरी और रायता के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआटा
  2. आवश्यकता अनुसार पानी आटा गून्दने के लिए
  3. आवश्यकता अनुसारतेल पूरी तलने के लिए
  4. गोभी आलू की सब्जी के लिये
  5. 4बड़े साइज के आलू कटे हुए
  6. 1मीडियम साइज की गोभी कटी हुई
  7. 8लेहसुन्न कलिया कुटी हुई
  8. 1मीडियम साइज प्याज़ काट हुआ
  9. 1बड़ा टमाटर् कटा हुआ
  10. 2हरी मिर्च कटी हुई
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. आवश्यकता अनुसार तेल
  18. रायता बनाने के लिए
  19. 2 कपदही
  20. 50 ग्रामबूंदी
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. 1 चम्मचकाला नमक
  23. 2 चुटकी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटा गून्दकर तैयार कर ले फिर तेल कढ़ाई मे डालकर गर्म करे तब तक पूरी बेल कर तैयार कर ले तेल गर्म होने पर पूरी तल ले और साइड मे रखे

  2. 2

    सब्जी के लिए एक कढ़ाई मे तेल गर्म करे उसमे ज़ीरा डालकर चटकाए फिर उसमे प्याज़, लेहसुन्न हरी मिर्च टमाटर् डालकर चलाए और और 2 मिनट तक चलाए फिर कटी हुई गोभी आलू डाले और उपर से सारे सूखे मसाले डाले और चलाए 2 मिनट तक सब्ज़ी तेज गैस पर पकाय फिर फ्लेम कम करदे और कढ़ाई को ढक दे और बीच बीच मे सब्ज़ी चलाते रहे 10 मिनट बाद जब आलू गोभी पक जाए सब्जी को अच्छे से चलाए और गैस बंद करदे सब्ज़ी तैयार हे

  3. 3

    रायता के लिए एक भगोना ले उसमे दही डाले और फेटे थोड़ा पानी डाले और फेटे अब इसमे काला नमक डाले और चलाए फिर खाने वाला सफेद नमक डाले और चलाए थोड़ा हल्का लाल मिर्च पाउडर अब इसमे बूंदी डाले और चलाकर 10 मिनट ढककर रखदे बूंदी फुल जाएगी और रायता तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pooja gotami
pooja gotami @poojagotami
पर

Top Search in

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesAloo Gobi Sabzi with Poori and Raita