मिंट आलू सेव

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#MRW#W2
आलू सेव बाहोत ही स्वादिष्ट बनती है होली के त्योहार में गुजिया के संग ये सेव भी बनाई जाती है आज मैने उसमे मिंट का टेस्ट ऐड किया है जो टेस्टी लगता है

मिंट आलू सेव

#MRW#W2
आलू सेव बाहोत ही स्वादिष्ट बनती है होली के त्योहार में गुजिया के संग ये सेव भी बनाई जाती है आज मैने उसमे मिंट का टेस्ट ऐड किया है जो टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 4आलू
  2. 1 छोटाबाउल बेसन
  3. 1/6 चमचहींग
  4. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2 चमचचाट मसाला
  6. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर
  7. 12पुदीने के पत्ते
  8. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

35 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबले कर ले और छिलके निकाल ले

  2. 2

    अब ग्रेटर से कद्दूकस कर ले अब उसमे नमक,काली मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला को छान कर डाले

  3. 3

    अब उसमे बेसन डाले और मिक्स करें

  4. 4

    अब पुदीने के पत्ते को पानी डाल कर पीस ले और बेसन वाले मिश्रण में डाले

  5. 5

    अब नरम आटा गूथ ले और एक कड़ाई में ऑयल गरम करे और सेव के मोल्ड को ग्रीस करे और उसमे जो आटा गूथा है वो भरे

  6. 6

    अब गरम ऑयल में सेव के मोल्ड से सेव डाले और दोनो तरफ से अच्छे से फ्राई करे और एक एक बर्तन में निकाल ले अब सेव के ऊपर चाट मसाला स्प्रिंकल करे

  7. 7

    अब इसी तरह सब सेव को बनाए और गरम गरम में ही चाट मसाला स्प्रिंकल करे

  8. 8

    अब हमारी मिंट आलू सेव रेडी है उसे सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes