कांजी बड़ा

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
5,6 सर्विंग
  1. 3/4 कटोरीधुली उड़द दाल
  2. 1/4 कटोरीमूंग धुली
  3. 3,4हरी मिर्च
  4. 1बड़ा पीस अदरक
  5. कटोरीहरा धनिया 1/2
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च
  8. 2 चम्मचपीली सरसों
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 लीटरपानी
  12. फ्राई करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    दोनो दालों को धोकर 3,4 घंटे के लिए भिगो दें। उसका पानी निकाल कर अदरक हरी मिर्च डाले के साथ कर में डालकर पीसें।

  2. 2

    धीरे धीरे चलते हुए थिक और हल्का दरदरा पीसें। नमक मिर्च धनिया पाउडर जीरा डालें। एक चम्मच गरम तेल डालें।

  3. 3

    कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से फेंट लें।एक प्लास्टिक पर पानी की सहायता से पतला बड़ा फैलाएं। गरम तेल में डालें।

  4. 4

    सुनहरा होने तक फ्राई करें। एक बाउल में पानी ले कर नमक डालें।

  5. 5

    फ्राई बड़ो को नमक के पानी के डालें। एक उबले में 1 लीटर पानी लें उसमें 2 चम्मच पीली सरसों को पीस कर मिलाएं। नमक और मिर्च डालकर कुछ घंटे ढक कर रखें। फिर बड़ो को पानी से दबा कर निकालें और सरसों वाले पानी में डालें। टेस्टी खट्टा कांजी बड़ा रेडी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes