पंचकुटा

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

 #ga24
#पंचकुटा

पंचकुटा, राजस्थान की प्रसिद्ध सब्ज़ी है. यह पांच तरह की वनस्पतियों से मिलकर बनती है: कैर, कुमटिया, सांगरी, गोंदा, साबुत लाल मिर्च
इस सब्ज़ी को सुखाकर तैयार किया जाता है, जिससे इसे लंबे समय तक रखा जा सकता है

पंचकुटा

 #ga24
#पंचकुटा

पंचकुटा, राजस्थान की प्रसिद्ध सब्ज़ी है. यह पांच तरह की वनस्पतियों से मिलकर बनती है: कैर, कुमटिया, सांगरी, गोंदा, साबुत लाल मिर्च
इस सब्ज़ी को सुखाकर तैयार किया जाता है, जिससे इसे लंबे समय तक रखा जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसांगरी
  2. 3 बड़े चम्मचसूखे कैर
  3. 10-15गोंन्दे
  4. 1 बड़ा चम्मचकुमटिया
  5. 4-5सूखी लाल मिर्च
  6. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  11. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  13. 2 बड़ा चम्मचकिशमिश
  14. 4 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सूखी पांचों सब्जियों को मिक्स करके पानी डालकर 5 से 6 घण्टे के लिए भिगो दें।

  2. 2

    इसे साफ पानी से धोकर पैन में आधी हल्दी पाउडर डालकर 2 कप पानी डालकर सॉफ्ट होने तक उबाल लें।

  3. 3

    इसे एक छलनी में डालकर निथार लें, साफ पानी से 2 से 3 बार धो लें।

  4. 4

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें,हींग डाले, कश्मीरी मिर्च पाउडर डालें,सभी सूखे मसाले को पानी में डालकर सॉफ्ट पेस्ट बना लें।

  5. 5

    उबला हुआ पंचकुटा डाले, और मसालो वाला पेस्ट डालकर मिक्स करें, किशमिश डाले,आधा कप पानी डालकर ढक कर मसालो के पकने तक पकाएं।

  6. 6
  7. 7

    तैयार पंचकुटा को पूरी पराठों के साथ सर्व करें। पंचकुटा की सब्ज़ी को फ्रिज में सप्ताह भर के लिए स्टोर कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes