हेल्दी गोंद कतीरा मैंगो शेक

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#FS
व्रत या त्योहारों के दिनों में कुछ मीठा हेल्दी और पीने के लिए कुछ ठंडा ठंडा मिल जाए तो एक तरह से चैन आ जाता है जैसे जैसे भूख की फीलिंग हो गई हो और🥭 आम तो सब का फेवरेट होता है तो चलिए अभी गर्मी का मौसम स्टार्ट हो गया है तो हम गर्मी के लिए ठंडा ठंडा और हेल्दी गोंद कतीरा 🥭मैंगो जूस बनाते हैं
जिसे आप व्रत में भी पी सकते हैं और यह गोंद कतीरा और चिया सीड के साथ और भी हेल्दी हो जाता है

हेल्दी गोंद कतीरा मैंगो शेक

#FS
व्रत या त्योहारों के दिनों में कुछ मीठा हेल्दी और पीने के लिए कुछ ठंडा ठंडा मिल जाए तो एक तरह से चैन आ जाता है जैसे जैसे भूख की फीलिंग हो गई हो और🥭 आम तो सब का फेवरेट होता है तो चलिए अभी गर्मी का मौसम स्टार्ट हो गया है तो हम गर्मी के लिए ठंडा ठंडा और हेल्दी गोंद कतीरा 🥭मैंगो जूस बनाते हैं
जिसे आप व्रत में भी पी सकते हैं और यह गोंद कतीरा और चिया सीड के साथ और भी हेल्दी हो जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३_४ व्यक्ति
  1. 4गिलास ठंडा दूध
  2. 1बड़ा आम 🥭
  3. 4_5 चम्मच चीनी या स्वाद अनुसार
  4. 1/2 कटोरीभीगा हुआ गोंद कतीरा
  5. 1 चम्मचभीगे हुए चिया सीड
  6. 2 चम्मचबादाम की कटिंग
  7. 2 चम्मचपिस्ता की कटिंग
  8. 1/4 चम्मचकेसर के धागे
  9. 2 चम्मचदूध केसर के लिए
  10. 1ट्रे बर्फ

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम गोंद कतीरा और चिया सीड्स को रात में ही भिगो देंगे ताकि सुबह हमें दोनों चीज़ ही तैयार मिले अब हम आम को छील कर उसके टुकड़े कर लेंगे और एक मिक्सी के जार में आम चीनी और दो चम्मच पानी डालकर पहले इन्हें पीस लेंगे

  2. 2

    अब दो चम्मच गुनगुने दूध में हम केसर को भिगोकर रख देंगे

  3. 3

    फिर हम जार में ठंडा दूध और केसर वाला दूध दोनों ही मिक्स कर के इन्हें पीस लेंगे

  4. 4
  5. 5

    फिर इस दूध को हम एक बर्तन में निकाल लेंगे और फिर इसमें हम गोंद कतीरा चिया सीड्स और बर्फ डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  6. 6
  7. 7

    और अब इन्हें गिलास में डालकर सर्व करेंगे और ऊपर से हम पिस्ता और बादाम की कतरन से गार्निश करेंगे तो लीजिए हमारा ठंडा ठंडा व्रत में गोंद कतीरा विद मैंगो जूस बनकर तैयार है जो की बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes