क्रिस्पी कुरकुरा मेथी खाखरा

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Ca,2025
मेथी खाखरा यह एक गुजराती डिश है इसे आप चाय के साथ स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं यह बिना घी तेल का बना हुआ एक स्वादिष्ट स्नैक्सहै इसे बनाकर आप 15 दिन तक रख सकते हैं आप अपने स्वाद अनुसार इसको सेकते समय घी भी लगा सकते हैं इसे आप चाहे तो मूंगफली की चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं

क्रिस्पी कुरकुरा मेथी खाखरा

#Ca,2025
मेथी खाखरा यह एक गुजराती डिश है इसे आप चाय के साथ स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं यह बिना घी तेल का बना हुआ एक स्वादिष्ट स्नैक्सहै इसे बनाकर आप 15 दिन तक रख सकते हैं आप अपने स्वाद अनुसार इसको सेकते समय घी भी लगा सकते हैं इसे आप चाहे तो मूंगफली की चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5लोग
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 2 चम्मचमोयन के लिए तेल
  4. 1/2 चम्मचचाट मसाला इच्छा हो तो
  5. 2 चुटकीहींग
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 कपपानी आटा मलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खाखरा बनाने के पहले उपयुक्त सभी सामग्री एकत्रित कर ले आटे और बेसन को एक बॉउल में निकाले फिर उसमें कसूरी मेंथी को हाथ से क्रश करके डालें

  2. 2

    उसके बाद इसमें नमक मिर्च जीरा हींग और आप चटपटा बनाना चाहते हैं थोड़ा सा चाट मसाला व हरी मिर्च डालें फिर इसमें तेल डालें उसके बाद हाथ से सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर ले

  3. 3

    अब आप पानी को थोड़ा-थोड़ा डालकर आटे को थोड़ा पूड़ी से सॉफ्ट और रोटी से हल्का टाइट मल के रख ले इसे 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे 10 मिनट बाद इसकी लोई तोड़े और सूखे आटे की सहायता से इसको रोटी की तरह गोल-गोल व एकदम पतला बेल ले

  4. 4

    गैस पर तवा चढ़ाए आचं एकदम स्लो रखनी है और इसको सिकने के लिए उसमें डालें जब इसमें हल्के से बबल्स आ जाए और कलर इसका चेंज हो जाए तो इसको पलट दें फिर इसको रोटी सेकने वाले से दवा दबा के सेके

  5. 5

    धीरे-धीरे सिकते हुए यह कारारा व क्रीस्पी सा बन के तैयार हो जाएगा फिर इसको एक प्लेट में उतार के रख ले इस तरह से आप सारी लोई को बेलकर सेकले इस एक खाखरे को सेकने में 5 से 6 मिनट लग जाते हैं इसलिए इसको बड़े आराम आराम से आप सेके

  6. 6

    उसके बाद इसे चाय के साथ या नारियल व मूंगफली की चटनी के साथ आप से सर्व करें इसे आप 15 दिन तक रख कर खा सकते हैं इच्छा हो तो आप इसमें सेकते समय घी भी लगा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स (6)

Similar Recipes