पनीर कुलचा और चना मसाला (Paneer kulcha aur chana masala recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#टिफ़िन बॉक्स रेसिपीज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 11/2 कपमैदा
  2. 4 चम्मचदही
  3. 1 चम्मचनमक
  4. आवश्यकतानुसारघी
  5. भरावन के लिए
  6. 3/4 कपपनीर कद्दूकस किया हुआ
  7. 1/4 कपप्याज बारीक़ कटा हुआ
  8. 2 चम्मचमिर्च बारीक़ कटा हुआ
  9. 1/2 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. चुटकी भरगरम मसाला पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. चना मसाला के लिए सामग्री:
  14. 1/2 कपसफेद चना (काबुली चना)
  15. 1 टीस्पूनचाय पाउडर या चाय की पत्तियां या (1-2 टी बेग)
  16. 2लाल पके टमाटर
  17. 1बड़ा प्याज, बारीक कटा
  18. 1 1/2 टीस्पूनअदरक-लहसुन का पेस्ट
  19. 1हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  20. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  22. 3 टेबलस्पूनखाना पकाने का तेल
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 2 टेबलस्पूनकटा हुआ हरा धनिया
  25. आवश्यकतानुसारसूखे मसाला पाउडर के लिए
  26. 1तेज पत्ता का छोटा सा टुकड़ा
  27. 1बड़ी काली इलायची
  28. 1 टीस्पूनसूखे धनिये के बीज
  29. 1 टीस्पूनजीरा
  30. 4-5काली मिर्च
  31. 1सूखी लाल मिर्च
  32. 2लौंग
  33. 150 ग्रामपनीर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    –सबसे पहले कुलचा बनाने के लिए आप एक बरतन में मैदा और नमक को मिलाकर इसे गुनगुने पानी से गूँथ लें।
    जब मैदा अच्छे से गूँथ जाएं तब गूँथे हुए मैदे को गीले सूती कपड़े से 2 से 3 घंटे के लिए ढककर रख दें।

  2. 2

    अब भरावन की सारी सामग्री को एक बरतन में अच्छे से मिक्स कर लें और इस सामग्री को दस बराबर भागों में बाट लें।
    अब गूँथे मैदे को कपड़े से निकाल कर इसके भी दस बराबर भाग कर लें।

  3. 3

    अब गूँथे मैदे को कपड़े से निकाल कर इसके भी दस बराबर भाग कर लें।
    अब गूँथे हुए मैदे की हर लोई हाथों से हल्का हल्का गोल कर लें।

  4. 4

    अब इस गोल लोई के बीच भरावन की सामग्री भरकर लोई बंद कर के कुलचा बेल लें।
    बिजली का तंदूर चालू करें और प्लेट निकालकर हल्का घी लगाकर कुलचे लगा दें।

  5. 5

    कुलचे के ऊपर घी लगाए – जब कुलचा थोड़ा सुनहरा भुन जाएं। तब इस कुलचे को निकाल लें।

  6. 6

    चना मसाला के लिए सफ़ेद चने को रात भर या लगभग 8-10 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

  7. 7

    चना को बंधी हुई चाय, नमक और पानी के साथ मध्यम आंच पर 2-3 लिटर कैपेसिटी वाले प्रेशर कूकर में 4-5 सीटिया बजने तक पकाएं। अगर प्रेशर कुकर उपलब्ध नहीं है तो आप चना को पकाने लिए कडाही का उपयोग भी कर सकते हैं, लेकिन उसमे अधिक समय लगेंगा। बंधी हुई चाय पत्तियों को निकाल दें।

  8. 8

    तेज पत्ता, बड़ी इलायची, सूखे धनिये के बीज, जीरा, काली मिर्च, सूखी लाल मिर्च, लौंग और दालचीनी कम आंच पर 1 मिनट के लिए भून ले। सूखा पंजाबी मसाला पाउडर बनाने के लिए भूने हुए मसालों को मिक्सी में बारीक़ पीस ले।

  9. 9

    एक कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल गरम करे। प्याज डालकर उसे हल्के भूरे रंग का होने तक भून ले, उसमे 1-2 मिनट लगेँगे। अदरक-लहसुन का पेस्ट और कटी हुई हरी मिर्च डालकर 30 सेकंड के लिए भून ले।

  10. 10

    टमाटर की प्यूरी डालकर भूनें।
    हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और सूखा मसाला पाउडर डाले।

  11. 11

    उबले हुए चने, तैयार चना पेस्ट और 1 कप पानी (उबले हुए चने में से छाना हुआ) डाले और अच्छी तरह से मिलाएं।कटा पनीर डालें।

  12. 12

    गैसबंद कर दे और एक कटोरे में तैयार चना मसाला ग्रेवी को निकाल ले। बारीक़ कटे हुए हरे धनिये से सजाकर पनीर कुलचे के साथ टिफ़िन में पैर करें।बिलकुल नरम रहते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes