पोहा डोनट (Poha donut recipe in Hindi)

Sapna Kotak Thakkar
Sapna Kotak Thakkar @29119sapna_thakkar
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
४ व्यक्ति के लिए
  1. 1 बाउल पोहा
  2. 3प्याज छोटे टुकड़ों में कटा
  3. 2 चमचपिज़्ज़ा सॉस
  4. 1 चमचओरेगेनो
  5. 1 चमचचिली फ्लेक्स
  6. 3-4 चमचचावल का आटा
  7. 3-4 चमचमैदा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटा बाउल ग्रीन लहसुन
  10. 1 चमचअदरक मिर्च की पेस्ट
  11. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  12. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  13. घोल बनाने के लिए
  14. 1 बाउल मैदा
  15. 1/2 चम्मच नमक
  16. 1/2 चमचकाली मिर्च का पाउडर
  17. आवश्यकता अनुसार ब्रेड क्रम्बस
  18. सर्व करने के लिए
  19. आवश्यकता अनुसार सॉस ओर ग्रीन चटनी

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले पोहा ले ओर उसे पानी से धो लीजिए। अब १५ मिनिट के लिए उसे सूखने के लिए रखे। फिर १५ मिनिट बाद उसे क्रश कर लीजिए।

  2. 2

    अब क्रश किए पोहा को एक बाउल में लेले ओर उसमे ऑनियन छोटे टुकड़ों में कट कर के डाले फिर अदरक ओर हरी मिर्च की पेस्ट, हरा लहसुन,धनिया पत्ती,नमक,पिज़्ज़ा सॉस,ओरेगेनो,चिलिफ्लेक्स,मैदा ओर चावल का आटा डालिए।

  3. 3

    अब सब चिजोंको मिक्स कर लीजिए ओर उसमे से सभी एक साइज की टिक्की बना लीजिए। फिर सब टिक्की के बीच में हॉल कीजये।

  4. 4

    अब मैदे का घोल बना ने के लिए उसमे मैदा,नमक ओर काली मिर्च ओर पानी मिलाकर उसका पतला घोल बना लीजिए। अब उसमे एक एक कर के टिक्की को घोल।में डालिए और फिर घोल में से निकाल कर ब्रेड क्रमश में रखके उसमे पूरा कोट कर दीजये।

  5. 5

    अब एक बर्तन में ऑयल गरम करने के लिए रखे। जब ऑयल गरम हो जाए तब उसमे डोनट को तलने के लिए रखे ओर गोल्डन ब्राउन होने तक तलिये।

  6. 6

    जब सब डोनट तल जाए तब उसको टमाटर केचप ओर हरे धनिए के साथ सर्व किजय। तो तैयार है पोहा डोनट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sapna Kotak Thakkar
Sapna Kotak Thakkar @29119sapna_thakkar
पर

Similar Recipes