चुर चुर पनीर कुलचा/ परोठा (Chur chur paneer kulcha/ parotha recipe in hindi)

Kalpana Solanki
Kalpana Solanki @cook_13477867

चुर चुर पनीर कुलचा/ परोठा (Chur chur paneer kulcha/ parotha recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
5 सर्विंग
  1. 2 कपआटा
  2. 1 टेबल स्पूनचावल का आटा
  3. 1 टीस्पूनचीनी
  4. 1 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  5. 1 टेबल स्पून घी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 कपदही
  8. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  9. फिलिंग के लिए:-
  10. 1 कप मसला हुआ पनीर
  11. 1 कपआलू उबला हुआ
  12. 1प्याज कटा हुआ
  13. 1 टीस्पूनअदरक का पेस्ट
  14. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  15. 1 टीस्पूनसूखा धनिया दरदरा पीसा हुआ
  16. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला
  17. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  18. 1 टीस्पूनजीरा
  19. 1 छोटी चम्मच चीली फ्लैक्स
  20. 1 चम्मच अनारदाना
  21. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 1/4 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  25. 2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती
  26. 1 टेबलस्पून पुदीने के पत्ते

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    आटे के लिए:- एक बडे बर्तन में आटा, नमक, सोडा और चीनी डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें।

  2. 2

    अब इसमें घी डाले और अच्छे से मिला लें। अब इसमें दही और पानी डालकर आटा गूंथ लें।

  3. 3

    आटा बहुत नरम या बहुत सख्त नहीं होना चाहिए। इसे ढंककर 20 मिनट के लिए रख दें।

  4. 4

    स्टफिंग की सारी सामग्री इकट्ठा कर अच्छी तरह से मिला लें।

  5. 5

    20 मिनट के बाद आटे को अच्छे तरह से मसल लें। आटा नरम और मुलायम हो जायेगा।

  6. 6

    आटे की बडी बडी लोई लेकर आटे का परथन लगा के गोला बेल लें। इसपे अच्छी तरह से घी लगाएं और आटा छिडकें।

  7. 7

    अब एक तरफ से पकड़ कर आधा इंच का फोल्ड शुरू करें। जैसे पेपर का पंखा बनाया जाता है।

  8. 8

    अब इसको एक कोने से गोल घुमते हुए दुसरे कोने तक ले जाएंं। हल्के से दबाएं और फिर छोटा कुएं का रुप दे दे।

  9. 9

    अब इसमें स्टफिंग भरें और अच्छी तरह से बंदकर दे।

  10. 10

    इसे फिर से गोलाकार बेल लें और उस पर हरी धनिया पत्ती चिपकाए।

  11. 11

    अब दुसरी और पानी लगाकर मध्यम आंच पर तवे को गर्म करें और उस पर परोठे की पानी वाली साइड नीचे की तरफ डालें।

  12. 12

    जब बुलबुले दिखने लगे तो परोठा को पलट दें। दोनों तरफ से अच्छी तरह से घी लगा दे।

  13. 13

    परोठे को अच्छे तरह से दबाते हुए सेकें। इससे परोठे खस्ता होगें। और बराबर तरीक़े से पकेंगे।

  14. 14

    जब पक जाए तो इससे पेपर टोवेल पर निकाल लें और हथेलियों के बीच रखकर इसे चुर लें।

  15. 15

    अगर आप चाहे तो परोठे के ऊपर भी घी डाल सकते हैं। गर्म गर्म परोठे को रायते के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kalpana Solanki
Kalpana Solanki @cook_13477867
पर

कमैंट्स

Similar Recipes