घर का जायका थाली (Ghar ka jayeka thali recipe in hindi)

Anupama Agrawal
Anupama Agrawal @cook_22014010
Udaipur

#home #mealtime Week3
मित्रों हमने जिस भारत देश की भूमि पर जन्म लिया है हम खुद को खुश किस्मत समझते हैंl हमारे देश की संस्कृति और स्वादिष्ट भोजन के विदेशी भी मुरीद हैं,आज हम आपको घर का ऐसा सादा खाना बनाना सीखा रहे हैं, जिसको खाकर आप वास्तव में एक अभूतपूर्व एहसास करेंगेl आज के मॉडर्न युग में बाहर खाना खाने का प्रचलन बहुत बढ़ चुका है,इसको पाश्चात्य संस्कृति का दुष्प्रभाव कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी,दिन प्रतिदिन की दिनचर्या में पिज़्ज़ा,बर्गर,
नूडल्स को खान पान में सम्मिलित करना हम अपनी शान समझते हैं पर ये हमारी सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है बिगड़ती पाचन शक्ति,मेमोरी लॉस,अनिद्रा,
गुस्से की समस्या का बहुत बड़ा कारण हैl बेहतर है हम अपने देश,अपनी संस्कृति से जुड़ें और बहुत कम समय में स्वादिष्ट और सादा खाना बना कर खाए,स्वस्थ रहें और अपनी बच्चो को भी उसका अनुभव करवाएं,आशा है आप जरूर बनायेंगेl

घर का जायका थाली (Ghar ka jayeka thali recipe in hindi)

#home #mealtime Week3
मित्रों हमने जिस भारत देश की भूमि पर जन्म लिया है हम खुद को खुश किस्मत समझते हैंl हमारे देश की संस्कृति और स्वादिष्ट भोजन के विदेशी भी मुरीद हैं,आज हम आपको घर का ऐसा सादा खाना बनाना सीखा रहे हैं, जिसको खाकर आप वास्तव में एक अभूतपूर्व एहसास करेंगेl आज के मॉडर्न युग में बाहर खाना खाने का प्रचलन बहुत बढ़ चुका है,इसको पाश्चात्य संस्कृति का दुष्प्रभाव कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी,दिन प्रतिदिन की दिनचर्या में पिज़्ज़ा,बर्गर,
नूडल्स को खान पान में सम्मिलित करना हम अपनी शान समझते हैं पर ये हमारी सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है बिगड़ती पाचन शक्ति,मेमोरी लॉस,अनिद्रा,
गुस्से की समस्या का बहुत बड़ा कारण हैl बेहतर है हम अपने देश,अपनी संस्कृति से जुड़ें और बहुत कम समय में स्वादिष्ट और सादा खाना बना कर खाए,स्वस्थ रहें और अपनी बच्चो को भी उसका अनुभव करवाएं,आशा है आप जरूर बनायेंगेl

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. भरवां बेंगन की सामग्री
  2. 4-5छोटे साइज के बेंगन
  3. 2-3छोटे आलू
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 4-5कली लहसुन
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1/2 कपहरा धनिया
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 4-5 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचसौंफ
  14. 1 चम्मचमेथी दाना
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 1नींबू का रस
  18. हींग-जीरा तड़का तुअर दाल की सामग्री
  19. 1 कटोरीदाल
  20. 3 कटोरीपानी
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1-2हरी मिर्च
  24. 2 चम्मचहरा धनिया
  25. 1 चुटकीहींग
  26. 1 चम्मचजीरा
  27. 1 बड़ा चम्मचघी
  28. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेंगन को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें फिर उनमे चीरा लगा लें,आलू को धोकर छील लें फिर उन के 4-4 भाग कर लेंl फिर तवे पर सौंफ और मेथी दाने को भून कर पीस लें,एक प्लेट में सभी मसाले मिला कर उसमे एक चम्मच तेल डालें और अच्छे से मिला लेंl बेंगन में मसाला भर लेंl

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमे हींग,जीरा,लहसुन,हरी मिर्च,अदरक डाल कर भून लें फिर उसमे कटे आलू और बेंगन डाल कर चलाएं और 10 मिनट के लिए ढक दें और पकने दें जब तक आलू और बेंगन पक ना जाएँ बीच-बीच में उन्हें हिलाते रहें पकने के बाद उस पर नींबू का रस डाल कर मिला लें और हरा धनिया डाल कर परोसेंl

  3. 3

    सबसे पहले दाल को 2-3 से बार धो लें फिर कुकर में दाल,पानी,हल्दी,नमक डालकर तेज आंच पर 1 सिटी लगा लें फिर आंच धीमी कर के 2 सिटी ले लें,जब कुकर ठंडा हो जाये तब तड़के ले लिए एक पैन में घी डालें उसमे हींग, जीरा,हरी मिर्च,लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिलाएं और दाल में तड़का लगाएं हरा धनिया डाल कर मिला लें और परोसेंl

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Agrawal
Anupama Agrawal @cook_22014010
पर
Udaipur
Cooking makes me happy 😊
और पढ़ें

Similar Recipes