चने दाल की क्रिस्पी कचौड़ी और मशरूम की सब्जी (Chane dal ki crispy kachodi aur mushroom ki sabzi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar

#rasoi
#dal
जब कुछ अलग खाने को मन करे तो मेरी इस रेशपी को एक बार जरूर ट्राई करें ।

चने दाल की क्रिस्पी कचौड़ी और मशरूम की सब्जी (Chane dal ki crispy kachodi aur mushroom ki sabzi)

#rasoi
#dal
जब कुछ अलग खाने को मन करे तो मेरी इस रेशपी को एक बार जरूर ट्राई करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचना
  2. 1 कपआटा
  3. 1/2 कपरवा
  4. 1प्याज
  5. 5 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 2हरी मिर्च
  9. 5-6लहसुन की कलियाँ
  10. 1/4 इंच अदरक
  11. 1 कपतेल
  12. 1/2 कपदही
  13. नमक स्वाद अनुसार
  14. 1 कपमशरूम
  15. 2प्याज
  16. 3 चम्मचसरसो
  17. 1लहसुन का पोट
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1/4 कपसरसो तेल
  21. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  22. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को रात भर पानी में डालकर छोड़ दें अब अच्छी तरह से धोकर चना दाल,नमक,हरी मिर्च,अदरक,लहसुन डालकर पेस्ट बना ले और प्याज,धनिया पत्ता को बारीक काट लें अबे बड़े बर्तन में आटा,रवा,चना पेस्ट,धनिया पत्ती,प्याज,नमक, हल्दी,मिर्च,एक चौथाई कप तेल डालकर दही के साथ गूदं ले और दस मिनट के लिए ढ़क कर रख दे।

  2. 2

    अब आटे को एक बार फिर से मिक्स कर के आलू के आकार में लोई बनाकर पूरी बेल ले में और अब कढ़ाई में तेल डालकर दोनों तरफ से तल ले धीमी आँच पर।

  3. 3

    मशरूम की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को काटकर अच्छे से धो ले और सरसों,लहसुन को पीसकर पेस्ट बना ले अब कढ़ाई में चार चम्मच तेल डालकर मशरूम को भून कर निकाल ले अब बची हुई तेल डालकर दो चूटकी सरसो और तेजपत्ता डाल चटकने दे अब प्याज़ डालकर ब्राउन होने तक भून लें और उसके बाद सरसों मसाला,हल्दी,मिर्च डालकर अच्छे से भून ले तेल छोड़ने तक उसके बाद मशरूम और नमक डाल कर अच्छे से मसाले में मिक्स कर लें और आधा कप पानी डालकर पकने दें ।

  4. 4

    जब ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी हो जाए तो धनिया पत्ती डालकर गैस को बंद कर दें अब मशरूम की सब्जी तैयार है।

  5. 5

    अब चने दाल की क्रिस्पी कचौड़ी और मशरूम का सब्जी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes