मलाई पेडा (malai peda recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#ebook2020
#state-2
#mithai
मलाई पेडा उतर प्रदेश की मशहूर मिठाई में से एक है।यू○पी○ में मथुरा के पेडे दूनिया भर में मशहूर हैं।

मलाई पेडा (malai peda recipe in Hindi)

#ebook2020
#state-2
#mithai
मलाई पेडा उतर प्रदेश की मशहूर मिठाई में से एक है।यू○पी○ में मथुरा के पेडे दूनिया भर में मशहूर हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
4-5 लोम
  1. 1 कपमिल्क पाउडर
  2. 1 कपकंडेंस्ड मिल्क
  3. 1/2 कपदूध
  4. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  5. 1-2 टी स्पूनघी
  6. आवश्यकतानुसारथोडे से पिस्ता
  7. आवश्यकतानुसारथोडा सा केसर या पीली फूड कलर
  8. 1-2 टेबल स्पूनमलाई या फ्रेश क्रीम

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पैन में घी डालें उसमें मिल्क पाउडर डालें व अच्छे से मिक्स करें।ध्यान रहे गैस स्लो ही रखें।

  2. 2

    मिश्रण को तब तक पकाते रहें जब तक मिश्रण गाढा न हो जाए।फिर इसमें दूध डालें व पकाएं।फिर इसमें मलाई डालें व मिश्रण को पैन छोडने तक पकाएं।फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह इतना ठंडा हो जाए कि हाथ से छू सकें। फिर इसे हाथों पर घी लगाकरस 3-4 मिनट के लिए मसलें।

  3. 3

    फिर सारे मिश्रण को एकत्रित करके रोल कर लें व बराबर टुकडों में काटकर पेडे बनाएं व उसपर पिस्ता लगाएं।इसे 4-5 घटों के लिए सेट होने के लिए रखें या फ्रिज़ में रखें । हमारे पेडे तैयार हैं।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes