काजू बादाम कतली (kaju badam katli recipe in hindi)

Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
Lucknow

काजू बादाम कतली (kaju badam katli recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाजू
  2. 1 कपबादाम
  3. 2 कपचीनी
  4. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1/3 कपमिल्क पाउडर
  6. 1 चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बादाम को गरम पानी मे भिगो के रख दीजिए 1घंटे के लिए,फिर उसका छिलका निकाल के सूखने के लिए रख दे

  2. 2

    अब काजू का पाउडर बना लीजिए,मिक्सी को रोक रोक कर पीसे नही तो काजू का पेस्ट बन जाएगा

  3. 3

    बादाम को भी सूखने के बाद ऐसे ही पीस ले जैसे काजू का पाउडर बनाया है

  4. 4

    अब काजू और बादाम को छान लें छन्नी से,जो बचा है उसे दुबारा पीस ले,

  5. 5

    अब मिल्क पाउडर मिलाइये काजू और बादाम के पाउडर में अच्छे से

  6. 6

    अब एक नॉन स्टिक कढ़ाई या पैन लीजिये उसमे 1कप पानी डालिये,और उबाल आने पे चीनी डालिये और मिक्स करिये,जब एक तार की चाशनी बन कर तैयार हो जाये तब इलाइची पाउडर डालिये और काजू बादाम का पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करिये की गुठलिया न बनने पाए

  7. 7

    अब इसी स्टेज पे घी डालिये और मिक्स करिये,जब मिक्सर इकट्ठा हो जाये गैस बंद कर दीजिए

  8. 8

    अब बटर पेपर में घी लगा लीजिये

  9. 9

    मिक्सर को प्लेट में रखिये और थोड़ा ठंडा होने दीजिए

  10. 10

    थोड़ा ठंडा हो जाये तब हाथ से मसल के सॉफ्ट कीजिये मिक्सर को,और बटर पेपर पे रख के बेलन से बेलिये,जैसे कतली होती है उतनी थिकनेस होनी चाहिए

  11. 11

    ठंडा होने के बाद पीसेज में कट कीजिये,बहुत ही इजी और टेस्टी कतली लगती है

  12. 12

    बस थोड़ा धयान रखना है चाशनी एक तार की बनते ही पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें,ज्यादा न सूखने दे नही तो कतली नही बन पायेगी, और अगर चीनी हल्की काम पसंद हो तो आप कम कर सकते है,1 1/2कप लीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes