चुंकदर के पेड़े (Chukandar ke pede recipe in Hindi)

Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363

#प्रसाद
प्रसाद के पेड़े खाने में बहुत स्वादिष्ठ होते है । मैंने इसमे चुकंदर डालकर बनाये है ।यह पेड़े मैंने मिल्क पाउडर से बनाये है ।

चुंकदर के पेड़े (Chukandar ke pede recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#प्रसाद
प्रसाद के पेड़े खाने में बहुत स्वादिष्ठ होते है । मैंने इसमे चुकंदर डालकर बनाये है ।यह पेड़े मैंने मिल्क पाउडर से बनाये है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमिल्क पाउडर
  2. 1 कप सूखा नारियल पावडर
  3. 1/2 कप चुकंदर किसा हुआ
  4. 2 छोटा चम्मच घी
  5. 1/4 कप सफेद शक्कर
  6. 1/4 कप पानी
  7. 1/2 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर
  8. 1 कप दूध
  9. 3-4बादाम कटे हुए सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मिल्क पाउडर और घी मिलाये । उसमे दूध डालकर आटे की तरह गूँथ ले । इसे 10 -15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दे ।

  2. 2

    अब एक बर्तन में 1/4कप पानी,शक्कर और इलायची पाउडर डाले और एक तार की चाशनी बनाए । गैस बर्नर बंद कर दे । चाशनी तैयार है इसे एक तरफ रखे ।

  3. 3

    अब गुथे हुए मिल्कपाउडर को फ्रिज से निकाले और हाथों से इसका चूरा जैसा ले ।

  4. 4

    अब एक कड़ाई में यह चूरा डाले और किस हुआ चुकंदर मिलाये और 5 मिनट के लिए पकाये ।अब सूखे

  5. 5

    अब सूखे हुए नारियल का पाउडर मिलाये । इसके बाद चाशनी मिलाये और तब तक पकाये जब तक यह मिक्स कड़ाई की सतह न छोड़ दे । गैस बर्नर बंद कर दे । 5 मिनट के लिए ठंडा करें और मिक्स का थोड़ा सा भाग ले और गोला बनाकर इसे चपटा कर दे ।इस तरह और पेड़े बना ले । कटे हुए बादाम से सजाये । चुंकदर के पेड़े का प्रसाद तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363
पर

कमैंट्स

Similar Recipes