गेंहू के आटे का वेजिटेबल पिज़्ज़ा (Gehu ke aate ka vegetable pizza recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#family
#kids
#week1
मेरे बच्चे पिज़्ज़ा बहुत खुशी से खाते हैं और उनकी इसी खुशी को ध्यान मे रखते हुए मैंने आज गेंहू के आटे से पिज़्ज़ा बनाया है जो बहुत जल्दी और आसानी से बन जाता है और खाने मे भी बहुत टेस्टी लगता है क्योंकि मुझे बच्चों की पसंद के साथ उनकी सेहत काध्यान भी रखना है ।

गेंहू के आटे का वेजिटेबल पिज़्ज़ा (Gehu ke aate ka vegetable pizza recipe in Hindi)

#family
#kids
#week1
मेरे बच्चे पिज़्ज़ा बहुत खुशी से खाते हैं और उनकी इसी खुशी को ध्यान मे रखते हुए मैंने आज गेंहू के आटे से पिज़्ज़ा बनाया है जो बहुत जल्दी और आसानी से बन जाता है और खाने मे भी बहुत टेस्टी लगता है क्योंकि मुझे बच्चों की पसंद के साथ उनकी सेहत काध्यान भी रखना है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 2 बड़े चम्मचदही
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/8 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. 100 ग्रामपिज्जा चीज़
  9. 1 बड़ा चम्मचपिज़्ज़ा साॅस
  10. 1 बड़ा चम्मचचीज़ स्परैड
  11. 1प्याज
  12. 1शिमला मिर्च
  13. 1टमाटर
  14. 1/2 कपस्वीट कार्न
  15. 1 बड़ा चम्मचऑरिगैनो सिज़निंग
  16. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक चौड़े बाउल मे आटा, नमक, चीनी, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए और थोड़ा थोड़ा दही डालकर मुलायम गूंध ले और 15 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ।

  2. 2

    प्याज को छील कर धोकर लम्बाई मेकाट लीजिए ।शिमला मिर्च, टमाटर को भी धोकर लम्बाई मे काट लीजिए ।बाकी सारी सामग्री इकट्ठी कर लीजिए ।

  3. 3

    एक कड़ाही मे नमक डालकर गरम होने के लिए ढककर रख दीजिए ।

  4. 4

    अब गुंधे हुए आटे को थोड़ा तेल लगाकर फिर से गूंध कर नरम कर लीजिए ।

  5. 5

    अब बराबर दो भाग कर लीजिए ।पहले एक भाग लेकर गोल कर पेड़ा बना कर थोड़ा सा बेल लेंगे और फिर बाकी हाथ से दबा कर फैला कर पिज़्ज़ा बेस तैयार कर लीजिए ।एक प्लेट को अच्छी तरह तेल से ग्रीस करे और बेस को प्लेट मे रख कर ऊपर चीज़ स्परैड फैला दे

  6. 6

    अब पिज़्ज़ा साॅस फैलाए ।इस पर सारी सब्ज़ियो और कार्न को सजा कर थोड़ा ऑरिगैनो छिड़क कर डाल दीजिए ।अब ऊपर से चीज़ को कद्दूकस कर लेंगे। पिज़्ज़ा टाॅपिंग के साइड में बेस पर चारो तरफ तेल लगा दे।

  7. 7

    कड़ाही मे नमक गर्म हो गया है इस पर स्टैंड रखे और उसके ऊपर पिज़्ज़ा प्लेट रख दीजिए और बेक करने के लिए15 मिनिट तक ढककर रख दीजिए ।

  8. 8

    15 मिनिट बाद देखे अगर तैयार हो जाए तो ठीक नहीं तो 3-4 मिनट और रख दीजिए । गेंहू के आटे का वैजिटेबल पिज़्ज़ा तैयार है । इसे एक बार जरूर बना कर देखे,बच्चे खुश हो जाएंगे ।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

कमैंट्स (7)

Similar Recipes