छोले चावल (Chole chawal recipe in Hindi)

Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
मेरठ
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
6 लोग
  1. 250 ग्रामछोले
  2. 4कटे टमाटर
  3. 1प्याज़
  4. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 1चमचा तेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वादानुसारमिर्च
  8. 1 चम्मचचोले मसाला
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचखटाई

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    पहले छोलों को 4 घंटे तक भिगो ले फिर कुकर में 1/2 चम्मच नमक डालकर उबाल लें।

  2. 2

    अब कढाई में 1 चमचा तेल में हींग, जीरा डालें फिर प्याज़, टमाटर भून कर इसमे सारे मसाले डालले।

  3. 3

    इसे अच्छे से भूने फिर इसमें छोले डालले और इसे बंद कर कर 2 सीटी लगा ले। आपके छोले तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
पर
मेरठ

Similar Recipes