कांजी वड़ा (kanji vada recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#fm2 #कांजीवड़ा
होली का त्योहार नजदीक है और स्वादिष्ट व्यजंनों के बिना हो यह त्योहार अधूरा सा लगता है। वहीं कांजी वड़ा एक ऐसी ही लोकप्रिय डिश है जिसे होली के मौके पर बनाया जाता है।

कांजी वड़ा (kanji vada recipe in Hindi)

#fm2 #कांजीवड़ा
होली का त्योहार नजदीक है और स्वादिष्ट व्यजंनों के बिना हो यह त्योहार अधूरा सा लगता है। वहीं कांजी वड़ा एक ऐसी ही लोकप्रिय डिश है जिसे होली के मौके पर बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 -40 मिनिट
2-4 लोग
  1. कांजी बड़े के लिए:
  2. 2 लीटरपानी
  3. 2 चुटकीहींग
  4. 1छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1 बड़े चम्मचपीली सरसों पिसी हुई
  6. 1छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  7. 1 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  8. 1छोटे चम्मच काला नमक
  9. वड़ा बनाने के लिए:
  10. 250 ग्राममूंग दाल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2-3हरी मिर्च
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  14. 1छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसारबूंदी गार्निश के लिए
  16. 1छोटे चम्मच साबूत धानिया

कुकिंग निर्देश

1 -40 मिनिट
  1. 1

    एक बर्तन में पानी ने और इसे धीमी आंच पर रख दें। इसके ठंडा होने के बाद इसे गिलासों या प्लास्टिक के कंटेनर में डाल दें।इसमें हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पीली सरसों,जीरा पाउडर, नमक, काला नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
    वड़ा बनाने की वि​धि

  2. 2

    कंटेनर को अच्छी तरह बंद करके दिनों के लिए एक तरफ रख दें।
    कांजी को हर रोज़ एक साफ और सूखें चम्मच से हिलाएं।चार दिनों के अंदर कांजी का स्वाद काफी बढ़िया हो जाएगा जब सारे मसाले और पानी अच्छे से मिल जाएंगें। टैंगी और यम्मी कांजी तैयार है।

  3. 3

    वड़ा बनाने के लिए मूंग दाल को साफ करके 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। बाद में इसका एक्ट्रा पानी निकाल दें।मिक्सर में डालकर दाल को दरदरा पीस लें। दाल को एक बाउल में निकाल लें और इसमें नमक,हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से फेंट लें।एक कड़ाही या पैन में तेल गर्म करके वड़ों को डीप फ्राई कर लें।

  4. 4

    एक छोटी सी बॉल को गर्म तेल में डालकर देखें की तेल गर्म हो गया है या नहीं। एक बार में 8 से 10 या फिर जितना ज्यादा वड़ा आप फ्राई कर सकें करें।

  5. 5

    वड़ों को चारों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।वड़ों को तेल में से निकालकर किचप टॉवल पर निकाल लें ताकि इनका एक्ट्रा तेल निकाल लें।

  6. 6

    अब इन वड़ों को 15 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोने के बाद दबाकर इनका एक्स्ट्रा पानी निकाल लें। 4 से 5 वड़ों को एक कांजी में डालें और इस स्वादिष्ट और रिफ्रेशिंग ड्रिंक का मजा लें।

  7. 7

    इस बार मेरे cookpad टीम के साथ होली माना के अच्छे अच्छे रेसिपी शेयर कर के बहुत आनन्द आए साथ मेरे family को भी। नए नए जायका के पकवान खा के मजा आया और मुझे बना के

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes