कांजी बड़े (Kanji bade recipe in hindi)

Urvi Kulshreshtha Jain
Urvi Kulshreshtha Jain @cook_17848635

#rasoi #dal
यह नॉर्थ इंडियन डिश है। यह मूंगदाल या उड़द दाल दोनों से बना सकते है मूंगदाल हल्की होती है तो ज्यादा मूंगदाल से ही बनाएं ।कांजी का पानी पाचन के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है।

कांजी बड़े (Kanji bade recipe in hindi)

#rasoi #dal
यह नॉर्थ इंडियन डिश है। यह मूंगदाल या उड़द दाल दोनों से बना सकते है मूंगदाल हल्की होती है तो ज्यादा मूंगदाल से ही बनाएं ।कांजी का पानी पाचन के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 serve
  1. 250 ग्राम मूंग दाल
  2. 2 लीटरपानी
  3. 2पिंचहींग
  4. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1टी स्पूनगरम मसाला
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 टेबल स्पूनकाला नमक
  8. 2-3 टेबल स्पूनकाली या पीली सरसों
  9. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
  10. आवश्यकतानुसार बूंदी- फीकी वाली (एस पर चॉइस)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक जार या कांच के बर्तन में पानी भरे ।

  2. 2

    अब सभी मसाले ले और उन सबको मिक्सर मै डालकर ग्राइंड कर ले अब ये मसाले जार मै भरे पानी मै डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब इनको ढककर रख दे। बीच बीच में चलाते रहे।ये पानी खट्टा होने मै लगभग दो दिन का टाइम लगता है।

  4. 4

    जब कांजी का पानी खट्टा हो जाए तब हम ताज़ी बड़े बनायेगे।मूंग दाल को पीसकर उसमें थोड़ा हरी मिर्च और अदरक और नमक डालकर अच्छे से फेटकर इसके बड़े बनायेगे।

  5. 5

    और इन वडो को कांजी के पानी मै डालकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे थोड़ा गरम मसाला डाले। और फीकी बूंदी डालकर भी सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urvi Kulshreshtha Jain
Urvi Kulshreshtha Jain @cook_17848635
पर

Similar Recipes