करवा चौथ स्पेशल सात्विक थाली (Satvik Thali recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#oc #week2
#choosetocook
#kCW
#KKC
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ के शुभ अवसर पर मैंने व्रत के लिए सात्विक भोजन बनाया है ।

करवा चौथ स्पेशल सात्विक थाली (Satvik Thali recipe in Hindi)

#oc #week2
#choosetocook
#kCW
#KKC
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ के शुभ अवसर पर मैंने व्रत के लिए सात्विक भोजन बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 1/2 घंटा
4-5 सर्विंग
  1. सेवई खीर ----
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1 कपसेवई
  4. 2 चम्मचघी
  5. 1/4 कपचीनी
  6. 2हरी इलायची
  7. 8-10काजू
  8. आवश्यकतानुसारमेवे बारीक कटे हुए
  9. पनीर लबाबदार ------
  10. 250 ग्रामपनीर
  11. 3टमाटर कटे हुए
  12. 8-10काजू
  13. 2 चम्मचनारियल छोटे पीस में कट हुए
  14. 1 टुकड़ाअदरक
  15. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती की स्टेम
  16. 3तेज पत्ता
  17. 1-1बड़ी और छोटी इलायची
  18. 5-5लौंग, काली मिर्च
  19. 1 टुकड़ादालचीनी का
  20. 1/2 चम्मचजीरा
  21. 1/2 कपमलाई
  22. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. 1 चम्मचपनीर मसाला
  26. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  27. स्वादानुसारनमक
  28. 3 बड़े चम्मचतेल
  29. बूंदी का रायता
  30. 1 कपदही
  31. 1/2 कपबूंदी
  32. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  33. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  34. 1 चम्मचचीनी
  35. स्वादानुसारनमक
  36. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  37. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुई
  38. जीरा राइस---
  39. 2 कपचावल
  40. 1 चम्मचजीरा
  41. 2 चम्मचघी
  42. 1/2 टी स्पूननमक
  43. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

1 1/2 घंटा
  1. 1

    सेवई बनाने के लिए कढाई में घी गर्म कर उसमें सेवई को सुनहरा होने तक भून ले । बाद में इसमें काजू भी मिलाएं 1 मिनट तक भून ले । दूसरी तरफ दूध को उबाल आने तक पकाए ।

  2. 2

    जब दूध पक जाए तो इसमें भूनी हुई सेवई मिला ले और चलाते हुए पकाए जब सेवई पक जाए और थोड़ी गाढ़ी हो जाए तब इससे पीसी हुई इलायची, चीनी और मेवे मिलाएं और चीनी घुलने तक पकाए । हमारी सेवई खीर तैयार है ।

  3. 3

    पनीर लबाबदार बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । मिक्सर जार में नारियल, काजू, धनिया पत्ती स्टेम, अदरक और टमाटर मिला कर पीस ले ।

  4. 4

    अब कढाई में तेल गर्म कर सभी खड़े मसाले मिलाएं और भून ले । अब इसमे तैयार काजू, नारियल, टमाटर का पेस्ट मिला कर भून ले । जब मसाला गाढ़ा होने लगे तो तब इसमे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर, पनीर मसाला मिलाएं और भून ले ।

  5. 5

    जब तक मसाला तेल न छोड़ दे तब मसाले को अच्छी तरह से भून ले । जब इससे अच्छी खुशबू आने लगे और मसाला तेल छोड़ दे ।

  6. 6

    तब इसमे मलाई मिलाएं और 1 कप गर्म पानी मिला कर पकाए और फिर इसमे पनीर मिला ले ।

  7. 7

    मध्यम आंच पर पनीर को पकाए । और फिर इसमे नमक और कसूरी मेथी मिला ले और 5 मिनट तक पकाए ।

  8. 8

    उर फिर गैस बंद कर दे । पनीर की सात्विक सब्जी तैयार है ।

  9. 9

    बूंदी रायता बनाने के लिए बाउल में दही और चीनी मिलाएं और फैट ले । अब इसमे बूंदी मिलाएं ।

  10. 10

    और फि, धनिया पत्ती, नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हरी मिर्च मिलाएं । बूंदी रायता तैयार है ।

  11. 11

    जीरा राइस बनाने के लिए चावल को धोकर 10 मिनट के लिए रख दें । कुकर में घी गर्म कर उसमें जीरा चटकये और चावल मिलाए और 2 मिनट तक भून ले । अब इसमे 2,1/2 कप पानी मिलाएं और 2 सिटी आने तक पकाए जब कुकर का प्रेशर निकाल जाए तब इसमे धनिया पत्ती मिला ले ।

  12. 12

    पनीर लबाबदार, सेवई खीर, बूंदी रायता, जीरा राइस, रोटी, पापड़ और सलाद रखे ।

  13. 13

    करवा चौथ की थाली तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes