मशरुम पनीर बटर मसाला (Mushroom Paneer Butter Masala recipe in Hindi)

Rinki Sinha
Rinki Sinha @cook_19608476
Ranchi, Jharkhand

मशरुम पनीर बटर मसाला (Mushroom Paneer Butter Masala recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मसाला के लिए
  2. 100 ग्राम बटर
  3. 2 चम्मच तेल
  4. 1 कप कटा हुआ प्याज
  5. 1 कप कटे हुए टमाटर
  6. 1 चम्मच कटा हुआ अदरक
  7. 1 चम्मच कटे हुए लहसुन
  8. 10 काजू का पेस्ट
  9. 1/2 कप पानी
  10. ग्रेवी के लिए
  11. 1 चम्मच तेल
  12. 1 तेजपत्ता
  13. 250 ग्राम मशरुम
  14. 200 ग्राम पनीर
  15. 1-1 चम्मच लाल मिर्च, जीरा पाउडर, शाहजीरा, कसूरी मेथी, गरम मसाला, मगज, इलाइची, दालचीनी, रोजमेरी
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1 कप पानी
  18. 1 कप क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही में २ चम्मच तेल या बटर डालकर उसे गरम कर लें. अब उसमे तेजपत्ता, दालचीनी और इलाइची डालकर भून लें.

  2. 2

    कड़ाही में सारे मसाले, लाल मिर्च, शेहजीरा, मगज, कसूरी मेथी, रोजमेरी दाल कर अच्छे से पकाये.
    अब कटा हुआ टमाटर, प्याज, अदरक-लहसुन की कलियाँ दाल कर पकाये और मसाले का एक
    अच्छा पेस्ट तैयार कर लें.

  3. 3

    इसमें काजू का पेस्ट डालें एंड मिलाये.
    मसाले को ठंढा होने के लिए रख दें.

  4. 4

    एक दूसरी कड़ाही में २ चम्मच बटर डालकर उसे गरम करे. गरम हो जाने पर पनीर के टुकड़े कड़ाही में दाल कर नमक के साथ सेलो फ्राई कर लें और २ मिनट बाद निकाल लें.

  5. 5

    अब मशरुम के कटे टुकड़े भी कड़ाही में दाल कर बटर में सेलो फ्राई कर लें.

  6. 6

    मसाला ठंढा हो गया है, उसे मिक्सर में पीस लें और अच्छी पेस्ट बना लें.

  7. 7

    मसाले के पेस्ट को एक कड़ाही में दाल दें और उसमे अब फ्राइड मशरुम डालकर अच्छे से पकाये
    जब तक मशरुम पानी छोरना शुरू कर दे.

  8. 8

    जब ग्रेवी और मशरुम सूख जाए तो उसमे फ्राइड पनीर डालें और मसाले के साथ धीमी आंच पर
    पकाये.
    अगर ग्रेवी ज़्यादा गाढ़ी हो तो आप उसमे पानी दाल कर चला सकते हैं

  9. 9

    जब मसाला और मशरुम पनीर सूख जाए तो उसमे क्रीम डालकर गार्निश करे.
    लाजवाब मशरुम पनीर बटर मसाला तैयार है, इसे आप बिरयानी, नान, पुलाओ के साथ सर्वे करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rinki Sinha
Rinki Sinha @cook_19608476
पर
Ranchi, Jharkhand
Love cooking and experimenting new dishes. ♥️🧀
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes