बादामी सूजी बर्फी (Badami suji barfi recipe in hindi)

सोनम शर्मा
सोनम शर्मा @snm1991
खड़गपुर
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपरोस्ट और क्रश किया हुआ बादाम
  2. 1 कपसूजी
  3. 2.1/4 कप दूध
  4. 1/4 कपघी
  5. 10-12केसर
  6. 1.1/4 कप चीनी
  7. 8-10बादाम (लंबे कटे हुए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में दूध गरम करें। उबाल आने पर केसर डालकर मिलाये और थोड़ी देर उबलने दे। तब तक सूजी भूनें।

  2. 2

    नॉन स्टिक कड़ाई या पैन में घी गरम करें। उसमें सूजी डालकर थोड़ा भूरा होने तक भूनें। फिर गैस बंद कर दे। (मेरे पास नॉन स्टिक बर्तन नही है इसलिए मैंने अलुमिनियम की कढ़ाई ली है। लेकिन आप नॉन स्टिक बर्तन ही लें।)

  3. 3

    अब गरम दूध और चीनी को सूजी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। और गैस चालू करके थोड़ी देर पकने दें। अब रोस्ट बादाम डाले और अच्छी तरह मिला लें। और पकने दें। जब तक मिक्सचर कड़ाई या पैन न छोड़ने लगे।

  4. 4

    अब एक प्लेट को घी से ग्रीस करें। और मिक्सचर को ग्रीस की हुई थाली में फैला दें। और ऊपर से बादाम डाल दें। और दबा दें। और ठंडा होने रख दें।

  5. 5

    ठंडा होने के बाद टुकड़ो में काट लें। और सर्व करें। हमारी बादामी सूजी बर्फी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सोनम शर्मा
पर
खड़गपुर

Similar Recipes