वडा पाव (vada pav recipe in hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. 2-3आलू उबले हुए
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1 कप हरा धनिया पत्ती कटा हुआ
  4. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 छोटी चम्मचतेल
  6. 1/2 छोटी चम्मचराई
  7. 1 चुटकीहींग
  8. आवश्यकतानुसारकरी पत्ता
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. बेसन के घोल के लिए--
  14. 1/2 कपबेसन
  15. 1 चम्मचचावल का आटा
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/8 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चुटकीहींग
  20. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  21. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  22. आवश्यकता अनुसारतेल (तलने के लिए)
  23. सर्विंग के लिए-
  24. 4-5पाव
  25. आवश्यकता अनुसारहरी चटनी
  26. आवश्यकतानुसारइमली की चटनी
  27. आवश्यकतानुसारसुखी लाल मिर्च की चटनी
  28. 3हरी मिर्च तली हुई
  29. लाल मिर्च की सूखी चटनी बनाने के लिए-
  30. 12-15सूखी लाल मिर्च
  31. 1/4 कपमूंगफली के दाने
  32. 2 चम्मचखोपरा (कद्दूकस किया हुआ)
  33. 5-6लहसुन की कलियां
  34. स्वादनुसारनमक
  35. 1/2 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में उबले हुए आलूओं को मैश कर लें।

  2. 2

    अब इसमें हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट,नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर लें।

  3. 3

    एक पैन में एक छोटी चम्मच तेल डालकर गरम करें, राई डालकर चटकाये, हींग और करी पत्ता डालें, तैयार किया हुआ आलू मसाला डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। आंच बंद कर मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दे।ठंडा होने के बाद मिश्रण में से समान आकार के गोले बनाकर तैयार रख लें।

  4. 4

    बेसन का घोल बनाने के लिए - एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, हींग,अजवाइन और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें, आवश्यकता अनुसार पानी डालते हुए हल्का गाढ़ा घोल बनाकर तैयार कर लें।

  5. 5

    इसी दौरान कढ़ाई में तेल गरम करने के लिए रखें,तैयार किये हुए आलू की बॉल्स को एक एक कर बेसन के घोल में लपेटकर तेल में छोड़ते जाएं।सभी वडे को पलटते हुए तल कर निकाल लें।

  6. 6

    सर्विंग के लिए - एक पाव ले, पाव को बीच में से कट लगा कर खोल दे, अब हरी चटनी और इमली की चटनी लगाएं, फिर लाल मिर्च की सूखी चटनी फैलाए,ऊपर से आलू वड़ा और तली हुई हरी मिर्च रखें, पाव को बंद कर हल्के हाथ से दबा कर बंद कर दे।

  7. 7

    मुम्बई स्पेशल वड़ा पाव सर्विंग के लिए तैयार है।

  8. 8

    लाल मिर्च की सूखी चटनी बनाने के लिए-एक पैन में सुखी लाल मिर्च, मूंगफली के दाने और खोपरे को एक एक कर धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट कर प्लेट में निकालते जाएं।

  9. 9

    अब सूखी चटनी की सभी सामग्री को एक मिक्सर जार में डालकर पीस लें। लाल मिर्च की सूखी चटनी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes