अरबी पत्ते की कढ़ी (Arbi patte ki kadhi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Naina Jaiswal
Naina Jaiswal @cook_20439586
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1प्लेट अरबी के पत्ते
  2. 1 कटोरी चावल पेस्ट
  3. 1 कटोरी लहुसन मिर्ची का पेस्ट
  4. 1 कटोरी बेसन
  5. 2सूखी मिर्च
  6. 1 बाउल तेल
  7. 2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  8. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 2 चम्मचहरी धनिया का पेस्ट
  11. 2 चम्मचआमचूर पाउडर
  12. 2 चम्मचजीरा
  13. 4हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचहरी धनिया बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अरबी पत्ते को धूल कर प्लेट में रख ले। फिर कच्चे चावल को भिगोए रहे पहले से ही और उसे मिक्सर में अच्छे से पीस लें।

  2. 2

    फिर बेसन में सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स कर ।

  3. 3

    और अच्छे से ठीक पेस्ट बना लें।

  4. 4

    और पत्ते में अच्छे से लगाकर उस पर पेस्ट को अच्छे से स्पून की मदद से लगा दे।

  5. 5

    और अच्छे से चारों तरफ से उसे धीरे-धीरे फोल्ड करते रहे ताकि वह खुल ना पाए।

  6. 6

    और उसे सांचे में रखकर 5 मिनट का स्टीम दे ताकि वह अच्छे से पक जाए।

  7. 7

    फिर उसे अच्छे से तवे पर रेड रेड फ्राई कर ले।

  8. 8

    और कढ़ाई में तेल डालकर उसे हिट करें।

  9. 9

    फिर अच्छे से बेसन का पेस्ट बनाकर तेल में तड़के लगाकर लहसुन मिर्च का पेस्ट बनाकर उसे डालकर हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से चलाएं ताकि वह अच्छे से भून जाए।और उसमे आमचूर पाउडर और मिर्ची पाउडर डाल दे।और तले हुए अरबी के पकोड़े को उसमें डाल दें और अच्छे से 2 मिनट तक पकाएं फिर तैयार है हमारी अरबी पत्ते की कढ़ी। फिर इसमें मिर्ची से तड़के लगा दें और गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

Cook Today
Naina Jaiswal
Naina Jaiswal @cook_20439586
पर

Similar Recipes