लच्छा पराठा - दाल मखनी (Lachha paratha - dal makhani recipe in hindi)

Pratibha Bhargava
Pratibha Bhargava @cook_22270172
Jaipur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 - घंटे
3-4 लोगो के लिए
  1. लच्छा पराठा बनाने के लिए सामग्री -
  2. 300 ग्राम- आटा
  3. 1 बड़ा चम्मच मैदा
  4. 2 बड़े चम्मच घी
  5. 1 टेबल स्पून तेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारमख्खन
  8. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  9. आवश्यकता अनुसारपानी
  10. दाल मखनी बनाने के लिए सामग्री -
  11. 100 ग्राम- काला उडद (साबुत)
  12. 80 ग्राम- राजमा (छोटा)
  13. 4-5- टमाटर (घिसे/पिसे हुए)
  14. 1/2 चम्मच- जीरा
  15. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  18. 10-12- काली मिर्च (पिसी हुई)
  19. 5-6- लौंग (पिसी हुई)
  20. 1 इंच- दालचीनी (पिसी हुई)
  21. 2-3 बड़े चम्मच- मलाई
  22. 1 बड़ी चम्मच - मख्खन
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  25. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

2 - घंटे
  1. 1

    सबसे पहले हम दाल मखनी बनाने के लिए राजमा और साबुत उडद को 7-8 घंटे पहले पानी मे भिगो देंगे। राजमा और उड़द भीगने के बाद हम इसे कूकर में नमक, पानी डालकर उबलने चढ़ा देंगे। राजमा, उडद उबलने के बाद हम इसे छौंकने की तैयारी करेंगे। सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल व मख्खन डालकर गरम करेंगे। फिर तेल में जीरा व हींग का तड़का देंगे और तुरंत ही पिसी हुई काली मिर्च, लोंग, दालचीनी डालकर 10 सेकंड चलाकर घिसा हुआ टमाटर डाल देंगे। अब हम इसमे हल्दी, लाल मिर्च, धनिया डालकर भूनेंगे। हम इसे लगभग 3 मिनिट तक भूनेंगे।

  2. 2

    3 मिनिट बाद इसमें मलाई डालकर भूनेंगे कढ़ाई के तेल छोड़ने तक। अब हम इसमे उबला हुआ राजमा व उडद डाल कर 5-7 मिनिट तक पकाएंगे। अब हमारी दाल मखनी तैयार है।

  3. 3

    अब हम लच्छा पराठा बनाने के लिए किसी बर्तन में आटा लेंगे। आटे में 1 बड़ी चम्मच तेल, नमक डालकर गूंद लेंगे और 15-20 मिनिट के लिए आटे को ढक कर रख देंगे। अब हम एक कटोरी में मैदा और घी डालकर घोल बनायेंगे। 15-20 मिनिट बाद हमारा आटा तैयार है। अब हम आटे की एक लोई बना लेंगे व लोई को पतला बेलेंगे। लोई बेलने के बाद हम उस पर मैदा व घी का जो घोल बनाया है उस पर अच्छे से लगा देंगे। अब हम इस घोल लगी रोटी को परत बनाते हुए मोड़ कर गोल करेंगे व बेलेंगे। अब हम इस रोटी को गरम तवे पर डालकर मध्यम आंच में पहले एक तरफ से

  4. 4

    और फिर दूसरी तरफ से पकाएंगे। रोटी के दोनों तरफ से पकने के बाद पहले एक तरफ तेल डालकर व फिर दूसरी तरफ तेल डालकर सुन्हेरा होने तक पकाएंगे। अब हमारा लच्छा पराठा तैयार है। हम इस पर मख्खन लगाकर परोस सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratibha Bhargava
Pratibha Bhargava @cook_22270172
पर
Jaipur

Similar Recipes