मैदा की जलेबी (Maida ki jalebi recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

मैदा की जलेबी मदर्स डे स्पेशल
#family #mom #week2

मैदा की जलेबी (Maida ki jalebi recipe in hindi)

मैदा की जलेबी मदर्स डे स्पेशल
#family #mom #week2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी मैदा
  2. 11/2 कटोरीचीनी
  3. 4 चम्मचदही
  4. 2 बूँद पीला रंग
  5. 3/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/2नींबू
  7. 1 कटोरी पानी
  8. 5-6 केसर की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा को छान लेते हैं और उसमें दही और बेकिंग पाउडर डाल कर मिक्स कर लेते है उसके बाद उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर गाढ़ा घोल तैयार कर लेते है और दो बूँद पीला रंगमिलाते हैं ।

  2. 2

    एक बर्तन में पानी गर्म करके चीनी डाल कर चाशनी तैयार करते हैं जब चीनी गल जाए तो उसमें केसर की पत्ती व नींबू का रस डालकर चलाते हैं और एक तार की चाशनी तैयार हो जाए तो गैस बंद कर देते हैं ।

  3. 3

    एक कढाई में तेल गर्म करते हैं फिर एक पन्नी मे मिश्रण को डाल कर ऊपर से बंद कर देते हैं उसके एक कोने को जरा सा काटकर गोल गोल आकार देते हुए जलेबी बना लेते है ।

  4. 4

    जब एक तरफ़ से सिक जाए तो पलट कर दूसरी तरफ से भीसेकते है फिर तेल से निकाल कर चाशनी में डालते हैं और अच्छे से डुबो कर प्लेट में निकाल लेते है ।

  5. 5

    जलेबी तैयार हैं इसेदही के साथ गर्मा गर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMaida Jalebi