चने दाल के फरे (Chane dal ke fare recipe in Hindi)

Akanksha Yadav
Akanksha Yadav @cook_23200601

#rasoi
#dal
# week3
यह बहुत ही स्पाइसी और स्वादिष्ट है।

चने दाल के फरे (Chane dal ke fare recipe in Hindi)

#rasoi
#dal
# week3
यह बहुत ही स्पाइसी और स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी पिसी हुई चने की दाल
  2. 4-5लहसुन की कलियां
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1 बड़ा चम्मचचाट मसाला
  6. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहींग
  9. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 बड़ा चम्मचजीरा
  12. 4 बड़े चम्मचतेल
  13. 2कटा हुआ प्याज
  14. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने की दाल को हम रात में पानी में भिगोकर रख देंगे। फिर सुबह उसका पानी निकाल कर दाल में अदरक,लहसुन डालकर मिक्सी के जार में पीस लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद हम पिसी हुई दाल में लाल मिर्च,नमक,काली मिर्च,चाट मसाला, धनिया पाउडर,गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला लेंगे। फिर हम आटे की लोई बनाकर पूड़ी के आकार का बेल लेंगे। फिर हम पूड़ी के एक तरफ दाल का पेस्ट भरकर दूसरी तरफ से बंद कर देंगे। इसी तरह से हम सब को तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    अब हम एक भगोने में पानी को गर्म कर लेंगे। फिर हम दाल के फरे को पानी में 5मिनट के लिए पका लेंगे। उसके बाद हम एक कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म कर लेंगे। फिर हम उसमें जीरा,प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक फ्राई कर लेंगे। फिर हम उसमें हल्दी डाल देंगे। अब हम फरे को डालकर अच्छे से फ्राई कर लेंगे। फिर हम इनको छोटे-छोटे पीस में कट करके सर्व कर लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Akanksha Yadav
Akanksha Yadav @cook_23200601
पर

Similar Recipes