पंजाबी मिक्स दाल तड़का (Punjabi mix dal tadka recipe in Hindi)

Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कप मूंग धुली दाल
  2. 1/4 कपतुअर दाल
  3. 1/4 कपउडद दाल
  4. 1/4 कपहरी मूंग दाल
  5. 2प्याज
  6. 2टमाटर
  7. 2हरी मिर्च
  8. 8-10कली लहसुन
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1/4 चमच जीरा
  15. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छी तरह धोकर थोड़ी देर के लिए भिगो दें।

  2. 2

    प्याज, टमाटर,हरी मिर्च को बारीक काट लें।

  3. 3

    15-20 मिनट बाद कूकर में पानी व दाल व थोड़ी सी हल्दी व नमक डालकर 2-3 सीटी आने तक पका लें

  4. 4

    एक कड़ाई में देसी घी डालकर उसमें सबसे पहले जीरा व हींग डालें।फिर हरी मिर्च डालें,साथ ही कुटा हुआ लहसुन डालें।थोड़ा सा भुनने पर प्याज़ डालकर भूनें।

  5. 5

    प्याज़ के भूनने पर इसमें कटा टमाटर व सूखे मसाले डालकर पकायें।

  6. 6

    मसाला पकने पर दाल में डालें व मिक्स करके हरे धनिए से सजा कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
पर

Similar Recipes