ओट्स पनीर स्टफ्ड इडली (Oats paneer stuffed idli recipe in Hindi)

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822

#child इडली मेरी बेटी को बहुत पसंद है, इस बार मैने उसके ओट्स पनीर इडली बनाकर खिलाई... उसे बहुत पसंद आई।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपओट्स पाउडर
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 छोटी चम्मचतेल
  6. स्टफिंग के लिए
  7. 50 ग्रामपनीर कद्दूकस किया हुआ
  8. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  9. 1 चम्मचतेल
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/4 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  14. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    ओट्स पाउडर, सूजी, दही और नमक को अच्छे से मिक्स करें और उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए बैटर बनाइए। इसे 10 मिनट तक सेट होने के लिए रखें।

  2. 2

    तब तक पनीर भूरजी बनाइए.. पैन में तेल गर्म करें उसमें जीरा और हींग डालकर चटकने दें उसमें प्याज़ फ्राई करें नमक, हल्दी और गरम मसाला डाले और साथ में पनीर डालकर मिक्स कर लें और अंत में हरा धनिया डालकर फ्लेम आफ करें।

  3. 3

    इडली स्टेंड में पानी डालकर गर्म होने दें। सांचे में तेल लगाये आधा इडली बैटर डालकर उसमें पनीर भूरजी डालकर इसे उपर से इडली बैटर डालकर इडली को कवर कर लें।

  4. 4

    15 मिनट तक भाप में पकाएं। इसे नारियल चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822
पर

Similar Recipes