लूची और आलूर दम (luchi aur alor dum recipe in hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#ebook2020
#state4
#auguststar
#30
मैने इनको गेहूं के आटे से बनाया है ,बंगाल में मेदे से बनाई जाती है, यह पूरी जिसको बंगाल में लुची कहते हैं । मैंने आलू की सब्जी के साथ बनाया है। इसमें मैंने कसूरी मेथी का यूज किया है गेहूं के आटे में कसूरी मेथी डालकर बनाया है।

लूची और आलूर दम (luchi aur alor dum recipe in hindi)

#ebook2020
#state4
#auguststar
#30
मैने इनको गेहूं के आटे से बनाया है ,बंगाल में मेदे से बनाई जाती है, यह पूरी जिसको बंगाल में लुची कहते हैं । मैंने आलू की सब्जी के साथ बनाया है। इसमें मैंने कसूरी मेथी का यूज किया है गेहूं के आटे में कसूरी मेथी डालकर बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
२/३
  1. 1.1/2 कप गेहूं का आटा
  2. 2 टेबलस्पूनकसूरी मेथी
  3. 1 छोटा चम्मचमोयन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. आवश्यकतानुसारसन्फ्लावर तेल पूरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    गेहूं के आटे को छानकर किसी बर्तन में निकाल लीजिए अब इसमें नमक,मोयन और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए।

  2. 2

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसका ना ज्यादा सॉफ्ट ना ही ज्यादा हार्ड, मीडियम आटा गूंथ लीजिए।

  3. 3

    अब एक कढ़ाही में तेल डालकर अच्छे से गरम कीजिए,आते की लोइयां बना लीजिए जितनी बड़ी पूरी(लुची)आपको चाहिए उतनी ।

  4. 4

    अब इनको बेल (पूरी का आकार) लीजिए,सारी पूरी इसी तरह तैयार कर लीजिए,अब इनको कढ़ाही में डालकर कलछी की सहायता से प्रेस करते हुए फूलने दीजिए ।

  5. 5

    पूरी को लाइट गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। अलूर दम के साथ सर्व कीजिए बंगाल की प्रसिद्ध लूचि।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes