रोस्टेड मसाला काजू (roasted masala kaju recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#GA4
#Week5
#Cashew
(दो प्रकार के)
मैंने दो तरह के मसाला रोस्टेड काजू को बनाया है। जो बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाते है।। और इनका स्वाद बाजार वाले रोस्टेड काजू से कही गुना बेहतर होता है।।
बाजार में रोस्टेड काजू बहुत ही महंगा भी मिलता है।। इसलिए जब भी आपके घर मेहमान आये। या जब कभी भी आपका मन ही रोस्टेड काजू खाने का तो झटपट से इन्हें घर पर ही बनाकर तैयार कर ले।।
आइए देखते है इन्हें बनाने की विधि

रोस्टेड मसाला काजू (roasted masala kaju recipe in Hindi)

#GA4
#Week5
#Cashew
(दो प्रकार के)
मैंने दो तरह के मसाला रोस्टेड काजू को बनाया है। जो बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाते है।। और इनका स्वाद बाजार वाले रोस्टेड काजू से कही गुना बेहतर होता है।।
बाजार में रोस्टेड काजू बहुत ही महंगा भी मिलता है।। इसलिए जब भी आपके घर मेहमान आये। या जब कभी भी आपका मन ही रोस्टेड काजू खाने का तो झटपट से इन्हें घर पर ही बनाकर तैयार कर ले।।
आइए देखते है इन्हें बनाने की विधि

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनेट
  1. बेसन वाले रोस्टेड काजू की सामग्री
  2. 1 कपकाजू
  3. 1/4 कपबेसन
  4. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए घी
  11. मसाला रोस्टेड काजू की सामग्री
  12. 1 कपकाजू
  13. स्वादानुसारकाला नमक
  14. 1 चम्मचचाट मसाला
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  17. 2 बड़े चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

बीस मिनेट
  1. 1

    ✔️ बाजार जैसे मसाला रोस्टेड काजू को बनाने के लिए सबसे पहले चित्रानुसार सभी तैयारी कर लें।

    ✔️अब एक कढ़ाई में दो बड़े चम्मच घी को डालें। फिर उसमे काजू को डालें। और लो फ्लैम पर लगातार चलाते रहें।

    ✔️ लगातार चलाते हुए लाइट सुनहरा होने तक भून लें।। मैन इन्हें शेल्लो फ्राई किया है आप चाहे तो डीप फ्राई भी जार सकते है।

  2. 2

    अब गैस बंद कर दे। और इन काजू को एक बाउल में निकाल ले।
    और अब इसमें सभी मसाले को डालकर अच्छे से मिक्स कर दे।। मसालों को गरम गरम में ही मिक्स करना है।
    मसालों को आप अपने स्वाद के अनुसार काम या ज्यादा भी कर सकते है।।
    आपके मसाला रोस्टेड काजू तैयार है। इन्हें ठंडा होने के बाद ही आप किसी भी एयर टाइट कंटेनर में भरकर एन्जॉय करें।

  3. 3

    बेसन वाले रोस्टेड काजू को बनाने के लिए सबसे पहले चित्रानुसार सभी तैयारी कर लें।

    अब एक बाउल लें। उसमे काजू,बेसन,चावल का आटा व सभी सूखे मसाले को डाल दे।

    अब इन सभी को चित्रानुसार अच्छे से मिक्स कर दे।

  4. 4

    अब पानी की मदद से जरा जरा सा पानी को डालके चित्रानुसार घोल लें।। घोल इतना गाढ़ा होने चाहिए कि काजू पर अच्छे से कोटिंग हो जाए।

    अब उसी कढ़ाई में घी को और डालकर मीडियम तेज गरम कर ले।

    अब एक एक करके काजू को घी में डालें।। काजू एक दूसरे से चिपके नही इस बात का ध्यान रखें।। और मध्यम आंच पर क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें।।
    आपके बेसन वाले मसाला काजू भी बनकर तैयार है।।इन्हें भी आप ठंडा होने के बाद एयर टाइट कंटेनर में डालकर दो से तीन दिन तक एन्जॉय करें।। ये क्रिस्पी ही रहते है।।

  5. 5

    आपके दो तरह के मसाला रोस्टेड काजू बनकर तैयार है।। एन्जॉय करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes