वड़ा सांबर विथ चटनी (vada sambar with chutney recipe in Hindi)

Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630

#Aug
#rb
#week1
बडा़ - सांभार ये एक साउथ - इंडियन डीश हैं। सभी पसंद करते हैं।

वड़ा सांबर विथ चटनी (vada sambar with chutney recipe in Hindi)

#Aug
#rb
#week1
बडा़ - सांभार ये एक साउथ - इंडियन डीश हैं। सभी पसंद करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४ लोग
  1. वड़ा बनाने के लिए
  2. 1 कपउडद दाल
  3. 1प्याज बारीक कटा
  4. 1गाजर कद्दूकस
  5. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  6. 1/2बारीक कटा शिमला मिर्च
  7. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  8. आवश्यकतानुसारबारीक कटी धनिया
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचसौंफ
  11. 1 चम्मचसफेद तील
  12. स्वादानुसारनमक
  13. सांभार बनाने की सामगी् :--
  14. 1/2अरहर दाल
  15. 1कटा प्याज
  16. आवश्कता अनुसारथोडा सा कद्दु कटा हुआ
  17. 5-6करीपत्ता
  18. 1सूखी लाल मिर्च
  19. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचहलदी
  21. 2 चम्मचधनिया-जीरा पाउडर
  22. 2 चम्मचसांभार पाउडर
  23. आवश्यकतानुसारथोडी सी इमली
  24. स्वादानुसारनमक
  25. नारीयल की चटनी बनाने के लिए
  26. 1/2 कप ताजा नारियल
  27. 1हरी मिर्च
  28. 1छोटा अदरक का टुकडा
  29. स्वादानुसारनमक
  30. टमाटर - लहसुन की चटनी बनाने के लिए :-
  31. 2टमाटर
  32. 10-12लहसुन की कलियाँ
  33. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  34. 2 चम्मचधनियां - जीरा पाउडर
  35. 1 चम्मचसफेद तील
  36. 1 चम्मच भूनी मूंगफली
  37. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरहर दाल को अच्छे से धोकर कूकर में डाले। साथ में नमक, हलदी, इमली डालके 4 सीटी लगाके कूक करले। कूकर ठंडा होने तक हम चटनी और बडे़ बना ले।

  2. 2

    नारीयल को टुकडो में काट ले। मिक्सी जार में डाले। साथ में मिर्च, अदरक और थोडा पानी मिलाके, अच्छे से पीस लें। और एक चम्मच तेल में 2 करीपत्ता डाल के छौंक तैयार करे । उसे नारीयल चटनी पर छौंक लगाए। तो नारीयल चटनी तैयार हैं।
    **********

  3. 3

    2 टमाटर को टुकडों में कट करे। लहसुन को कढ़ाई में सूखा भून ले 2 - 3 मिनटके लिए । मिक्सर जार में चटनी की सारी सामग्री डालके थोडा पानी डाले। और महीन पीस ले। स्वादानुसार नमक मिलाये। तो तैयार हैं "रेड टमाटर-लहसुन" चटनी ।
    ***************

  4. 4

    5-6 घंटे भगोयी हुयी उडद दाल को मिक्सर जार में अदरक, लहसुन मिर्च और थोडे से पानी के साथ अच्छे से पीस लें। एक बाउल में निकाले। हाथों से खूब अच्छी तरह फेंटे । ताकी ये हलका हो जाए। फ्लफी हो जाए । अब इस घोल में बारीक कटी प्याज़, कद्दूकस की हुयी गाजर, जीरा, तील, सौंफ, शिमला मिर्च, धनिया-पत्ती, कसूरी मेथी को हाथों से मसाला के डाले। साथ में स्वाद अनुसार नमक मिलाके, पकौड़े जैसा घोल तैयार करे।

  5. 5

    अब गेस पर कढ़ाई में तलने के लिए तेल गरम करे। उसमें बडों को थोडा़-थोडा करके डाले। और ब्राउन होने पर निकाल ले।

  6. 6

    कूकर ठंडा होने पर अब छौंक लगाए। गेस पर एक बरतन रखे। उसमें तेल डाले और गरम करे। अब इसमें राई, जीरा, सूखी लाल मिर्च, करीपत्ता, हींग का छौंक तैयार करे। अब कटे प्याज़, टमाटर, कद्दु, मिर्च-लहसुन-अदरक का पेस्ट, डाले और अच्छी तरह फ्राई करे। तेल छूटने पर,इसमें सूखे मसाले मिलाये । थोडीदेर भूनने के बाद इसमें उबली हुयी दाल मिलाये, और मिक्स करे। 1 गिलास पानी डाले। 1-2 उबाल आने पर गेस बंध करे। बाउल में निकाले, ऊपर से धनिया पत्ति से गा्रनिश करे।

  7. 7

    अब एक बाउल में 4 से 5 बडे़ रखे। उसके उपर गरमगरम सांभार डाले। धनियापत्ती डाले। सर्व करे। साथ में नारीयल चटनी, टमाटर-लहसुन चटनी । तो तैयार हैं
    "बडा़ सांभार विथ नारीयल चटनी और रेड टमाटर-लहसुन चटनी"

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630
पर
Cooking is my passion ❤️ I love Cooking 💕💕💕
और पढ़ें

Similar Recipes