स्पाइसी मसाला ब्रोकोली आलू की सब्ज़ी (spicy masala broccoli aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#Ws1
#Week1
#bp2022
#masalabroccalialoo

भारत में बहुत से ऐसी डिशेस हैं जो की ब्रोकोली से बनाए जाते है। ब्रोकोली का उपयोग मिक्स वेज, ड्राई सब्ज़ी सलाद आदि बनाने मे कर सकते हैं.इसकी स्टेर फ्राई सब्ज़ी भी बहुत स्वादिष्ट बनती है.साथ ही ब्रोकोली का सेवन परिवार में सभी के लिये बहुत फायदेमंद है।

ब्रोकोली में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम, विटामिन-ए, सी के साथ-साथ पोलीफेनोल जैसे क्वेरसेटीन और ग्लूकोसाइड व कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. ब्रोकोली में मौजूद ये पोषक तत्व व्यक्ति को हृदय रोग, मोटापे की समस्या, पाचन संबंधी परेशानी व मधुमेह की समस्या और इस तरह के अन्य रोगों से बचाव करने में सहायक हो सकते हैं 

मसाला ब्रोकोली आलू की यह सब्ज़ी खाने मे बहुत ही टेस्टी और लाजवाब लगती हैं. यह सब्ज़ी घी स्वादिष्ट मसालों और आलू से बनाई जाती हैं. सो एक बार मेरी यह रेसिपी जरूर करें.

डिनर और लंच में फुल्के, नान और पराठे के साथ यह मसाला ब्रोकोली आलू की सब्जी की खाने का आंनद आप लें सकते हैं.साथ ही बच्चों को या बड़ो लंच बॉक्स मे भी यह सब्ज़ी बनाकर टिफ़िन मे दें सकते हैं.

स्पाइसी मसाला ब्रोकोली आलू की सब्ज़ी (spicy masala broccoli aloo ki sabzi recipe in Hindi)

#Ws1
#Week1
#bp2022
#masalabroccalialoo

भारत में बहुत से ऐसी डिशेस हैं जो की ब्रोकोली से बनाए जाते है। ब्रोकोली का उपयोग मिक्स वेज, ड्राई सब्ज़ी सलाद आदि बनाने मे कर सकते हैं.इसकी स्टेर फ्राई सब्ज़ी भी बहुत स्वादिष्ट बनती है.साथ ही ब्रोकोली का सेवन परिवार में सभी के लिये बहुत फायदेमंद है।

ब्रोकोली में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम, विटामिन-ए, सी के साथ-साथ पोलीफेनोल जैसे क्वेरसेटीन और ग्लूकोसाइड व कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. ब्रोकोली में मौजूद ये पोषक तत्व व्यक्ति को हृदय रोग, मोटापे की समस्या, पाचन संबंधी परेशानी व मधुमेह की समस्या और इस तरह के अन्य रोगों से बचाव करने में सहायक हो सकते हैं 

मसाला ब्रोकोली आलू की यह सब्ज़ी खाने मे बहुत ही टेस्टी और लाजवाब लगती हैं. यह सब्ज़ी घी स्वादिष्ट मसालों और आलू से बनाई जाती हैं. सो एक बार मेरी यह रेसिपी जरूर करें.

डिनर और लंच में फुल्के, नान और पराठे के साथ यह मसाला ब्रोकोली आलू की सब्जी की खाने का आंनद आप लें सकते हैं.साथ ही बच्चों को या बड़ो लंच बॉक्स मे भी यह सब्ज़ी बनाकर टिफ़िन मे दें सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामब्रोकोली
  2. 2आलू टुकड़ो मे कटा हुआ
  3. 2टमाटर
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक
  6. 5-6लहसुन की कलियाँ
  7. 1 चम्मच जीरा
  8. 1 चुटकीभर हींग
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  12. 1/4 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मच भूना हुआ जीरा पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2 चम्मच कुकिंग ऑयल
  17. आवश्यकता अनुसार बारीक़ कटी हुई हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मसाला ब्रोकोली आलू बनाने के लिए सारी सामग्री एकत्रित करें.

  2. 2

    आलू को स्क्वायर टुकड़ो मे और ब्रोकोली डंथल से अलग कर बड़े टुकड़ों में काटकर अच्छे से धो लें.आप डंथल को भी काट कर सब्ज़ी मे डाल सकते है.लहसुन को कद्दूकस कर लें या फिर चॉप कर लें.

  3. 3
  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, और आलू को सुनहरा तलकर एक प्लेट मे निकाल लें.

  5. 5

    फिर उसी तेल मे ब्रोकोली को हल्का ब्राउन होने तक तलकर निकाल लें.

  6. 6
  7. 7

    अब हैंड चॉपर का यूज़ करते हुए टमाटर,मिर्च, अदरक को बारीक़ चॉप कर लें.

  8. 8
  9. 9

    अब चॉप किये हुए टमाटर अदरक हरी मिर्च के पेस्ट मे सभी मसाले हल्दी धनिया व लाल मिर्च पाउडर ऐड करें. व अच्छे से अभी चीजों को मिक्स कर लें.

  10. 10

    अब एक कढ़ाई मे तेल गरम कर जीरा और हींग तड़काये फिर चॉप की हुई लहसुन डालकर हल्का भूनें.

  11. 11

    अब तैयार किया हुआ मसाला डालें.

  12. 12

    अच्छे से मिक्स करें व मसलो से तेल अलग होने तक भूनें

  13. 13

    अब तली हुई ब्रोकोली आलू डालें.स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें.

  14. 14

    सब्ज़ी को नरम कुक होने तक पकने दें.
    फिर गरम मसाला व भूना हुआ जीरा पाउडर डालकर एक मिनट भूनें.

  15. 15

    अब हरी धनिया डालकर मिक्स करें. व गैस बंद कर दें.

  16. 16

    आपकी चटपटी मसाला ब्रोकोली आलू की सब्ज़ी बनकर तैयार है.

  17. 17

    वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भी आप यह डिश बनाकर पूरी, पराठे फूल्के और नान के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.

  18. 18

    यह सब्ज़ी खाने मे बहुत ही लाजवाब और टेस्टी होने के साथ साथ हैल्थी भी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes