पत्ता गोभी, प्याज़ आलू मिक्स पराठा(patta gobhi pyaz aloo mix paratha recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#JC
#week2
#UP
#mixvegparatha

पत्तागोभी प्याज़ आलू के ये पराठे उत्तरप्रदेश के लोगो की फेवरेट डिश हैं.
पत्ता गोभी प्याज़ आलू के यह मिक्स पराठे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट,लाजवाब, चटपटे औऱ क्रिस्पी लगते हैं.भरवा पराठे की तुलना मे ये पराठे बहुत ही झटपट से व आसानी से बन जाते हैं.

टी टाइम स्नैक्स डिश या लंच टाइम ये पराठे बनाकर खाने का मजा लिया ज़ा सकता हैं.

पत्ता गोभी, प्याज़ आलू मिक्स पराठा(patta gobhi pyaz aloo mix paratha recipe in hindi)

#JC
#week2
#UP
#mixvegparatha

पत्तागोभी प्याज़ आलू के ये पराठे उत्तरप्रदेश के लोगो की फेवरेट डिश हैं.
पत्ता गोभी प्याज़ आलू के यह मिक्स पराठे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट,लाजवाब, चटपटे औऱ क्रिस्पी लगते हैं.भरवा पराठे की तुलना मे ये पराठे बहुत ही झटपट से व आसानी से बन जाते हैं.

टी टाइम स्नैक्स डिश या लंच टाइम ये पराठे बनाकर खाने का मजा लिया ज़ा सकता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2लोग
  1. 1 कपबारीक़ चोप पत्ता गोभी
  2. 1 कपबारीक चोप की हुई प्याज़
  3. 2उबली हुई आलू कद्दू कस की हुई
  4. 2 कपगेहूं का आटा
  5. 1/2 कपचावल का आटा
  6. 1/2 कपबेसन
  7. 1/2 कपसूजी
  8. 1 टेबलस्पूनलहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट
  9. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  13. 1/2 चम्मचक्रश की हुई अजवाइन
  14. 1/2 चम्मचरेड चिली फ्लेक्स
  15. 1/2 कपबारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती
  16. स्वादानुसारनमक
  17. मोयन के लिए घी या तेल
  18. पराठा सेंकने के लिए घी या तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी मनपसंद की सब्जियों को बारीक कट कर ले या चोप कर ले|

  2. 2

    आप एक परात में गेहूं का आटा, चावल का आटा, बेसन और सूजी ले. बारीक चोप की हुई पत्ता गोभी औऱ प्याज़ डालें. हल्दी लाल, मिर्च पाउडर, जीरा, लहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट, चिल्ली फ्लेक्स, और स्वादानुसार नमक डालें. साथ ही अजवाइन क्रश करके डालें, बारीक कटी हुई हरी धनिया,हरी मिर्च,क्रश की हुई आलू औऱ मोयन के लिए तेल या घी डालें|

  3. 3

    सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर, थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए हल्का सख्त आटा लगा लें. औऱ फिर ढँककर कुछ देर साइड रख दे|

  4. 4

    अब आटे को अच्छे से मसलकर छोटी-छोटी लोईया बनाएं. लोई को आटे से डस्ट करें औऱ रोटी के आकार का बेल लें|

  5. 5

    तवा गर्म कर उसपर घी लगाकर पराठा डालें.हल्का सिकने पर दूसरी तरफ पलट कर फिर से घी लगाए और दोनों तरफ सुनहरी चित्तियाँ पड़ने तक क्रिस्पी सेंक लें|

  6. 6

    आपके गरमागरम क्रिस्पी मिक्स वेज पराठा बनकर तैयार है|

  7. 7

    हरी चटनी मायोनेज और टमाटर सॉस के संग सर्व कर खाने का आनंद ले| बारिश के इस मौसम मे ये पराठे बनाये औऱ टी टाइम स्नैक्स कें तौर पर चाय कें संग खाने का मजा लें|
    |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes