मखाना मावा बर्फी

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#ga24
#मखाना
मखाना में अधिक मात्रा में फाइबर होते हैं। मखाना खाने के कई फायदे होते हैं, पाचन तंत्र नियंत्रित रहता है, मैंने मखाना के साथ मावा व थोड़े से ड्रॉय फ्रूट्स मिक्स करके मखाना मावा बर्फी बनाया है,

मखाना मावा बर्फी

#ga24
#मखाना
मखाना में अधिक मात्रा में फाइबर होते हैं। मखाना खाने के कई फायदे होते हैं, पाचन तंत्र नियंत्रित रहता है, मैंने मखाना के साथ मावा व थोड़े से ड्रॉय फ्रूट्स मिक्स करके मखाना मावा बर्फी बनाया है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. डेढ़ कप मखाना (भूना हुआ)
  2. 2 बड़े चम्मचमूंगफली सिका हुआ
  3. 1 चम्मचदेशी घी
  4. 2 चम्मचकिशमिश
  5. 2 चम्मचकाजू कटा हुआ
  6. 2 चम्मचबादाम कटे हुए
  7. 2 बड़े चम्मचमावा (घर का निकाला हुआ)
  8. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  9. 1/2 कपचीनी
  10. 4 बड़े चम्मचपानी।

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मखाना को कढ़ाई में भूनकर कूट लेंगे। अब मूंगफली को कढ़ाई में भूनकर मूंगफली के सारे छिलके उतार लेंगे, और मखाना, मूंगफली को बाउल में निकाल लेंगे साथ ही ड्रायफ्रूट्स को कट कर लेंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में घी गरम करके काजू बादाम डालकर सुनहरा फ्राई करेंगे।

  3. 3

    फिर उसी में मखाना व मूंगफली डालकर मिक्स करते हैं सेकेंगे।

  4. 4

    सारे ड्रायफ्रूट्स को डालेंगे, और मिक्स करते हुए सेकेंगे।

  5. 5

    अब दूसरे कढ़ाई में चीनी व पानी डालकर पकाएंगे, जब दो तार की चाशनी बनने लगे तो गैस बंद करके सारे ड्रायफ्रूट्स को डालकर मिक्स करेंगे, साथ ही मावा व इलायची पाउडर भी डालकर मिक्स करेंगे।

  6. 6

    अब एक प्लेट में देशी घी लगाकर तैयार मिश्रण को डालकर अच्छी तरह सेट करेंगे। और फ्रीज में सेट होने के लिए रख देंगे।

  7. 7

    जब थोड़ा सेट हो जाए तो अपने मनपसंद डिजाइन कटर से करें। लीजिए हमारा स्वादिष्ट व हेल्दी मखाना मावा बर्फी बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes