ठंडाई मावा गुजिया (Thandai mava gujiya recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#Holi24
आज मैने मावा में ठंडाई मसाला डालकर गुजिया बनाई है. मैने मावा भी घर में ही बनाया. अगर बाहर से मावा लाए तो बनाने में समय कम लगेगा.

ठंडाई मावा गुजिया (Thandai mava gujiya recipe in Hindi)

#Holi24
आज मैने मावा में ठंडाई मसाला डालकर गुजिया बनाई है. मैने मावा भी घर में ही बनाया. अगर बाहर से मावा लाए तो बनाने में समय कम लगेगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
25 गुजिया
  1. 150 ग्राममैदा
  2. 3 बड़े चम्मचघी पिघला हुआ
  3. 1 चुटकीनमक
  4. 6 बड़े चम्मचदूध
  5. तलने के लिए तेल
  6. स्टफिंग :
  7. 1 लीटरदूध का मावा
  8. 100 ग्रामचीनी
  9. 1/4 छोटा चम्मचकेसर
  10. ठंडाई मसाला :
  11. 1 बड़ा चम्मचबादाम
  12. 1 बड़ा चम्मचपिस्ता
  13. 1 बड़ा चम्मचकाजू
  14. 1 बड़ा चम्मचअखरोट
  15. 1 बड़ा चम्मचचिरौंजी
  16. 1 बड़ा चम्मचखरबूज के बीज
  17. 1 बड़ा चम्मचखस खस
  18. 1 बड़ा चम्मचसौंफ
  19. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  20. 6इलायची
  21. 2छोटे चम्मच गुलकंद

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    दूध को गाढ़ा होने तक उबाले. अब चीनी और केसर डालकर दूध गाढ़ा होकर मावा बन जाए तब गैस बंद कर ले. ठंडा हो जाए तब मसाला और गुलकंद डालकर मिला लें. मिक्सी के जार में काली मिर्च और सौंफ पीस ले अब गुलकंद को छोड़कर इलायची के दाने और बाकी सब चीजें डालकर पीस के मसाला तैयार कर ले.

  2. 2
  3. 3
  4. 4

    परात में मैदा ले उसमे 3 बड़े चम्मच घी और नमक डालकर मिला लें. अब दूध डालकर मुलायम आटा गूंध ले. ढक कर 10 मिनट रखें.

  5. 5

    अब छोटी छोटी लोई बना ले. एक लोई लेकर पूरी बेलें. एक कटोरी रखकर गोल काट ले. अब बीच में एक बड़ा चम्मच मसाला रख कर किनारी पर पानी लगा ले. फोल्ड करके चिपका के किनारी मोड ले.

  6. 6
  7. 7

    अब कड़ाई में तेल गरम करने रखें. धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें.ठंडे होने के बाद एयर टाइट डिब्बे में भर ले. दो तीन दिन तक अच्छे रहते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes