छोलार दाल (cholar dal reicpe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308

#ebook2020
#state4

बंगाली स्टाइल छोलार दाल बहुत ही स्वादिष्ट दाल है जिसको बनाने के लिए चना दाल का इस्तेमाल किया गया है। छोलार दाल को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए नारियल, घी और मसालो का इस्तेमाल किया गया है।  बंगाली स्टाइल छोलार दाल को प्रेशर कुकर में पकाया गया है और आप इस दाल को पराठा के साथ डिनर में परोस सकते है। चना दाल में फाइबर,जिंक, फोलेट, कैल्शियम, प्रोटीन की भी मात्रा अधिक होती है और फैट की मात्रा भी बहुत कम।  

छोलार दाल (cholar dal reicpe in Hindi)

#ebook2020
#state4

बंगाली स्टाइल छोलार दाल बहुत ही स्वादिष्ट दाल है जिसको बनाने के लिए चना दाल का इस्तेमाल किया गया है। छोलार दाल को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए नारियल, घी और मसालो का इस्तेमाल किया गया है।  बंगाली स्टाइल छोलार दाल को प्रेशर कुकर में पकाया गया है और आप इस दाल को पराठा के साथ डिनर में परोस सकते है। चना दाल में फाइबर,जिंक, फोलेट, कैल्शियम, प्रोटीन की भी मात्रा अधिक होती है और फैट की मात्रा भी बहुत कम।  

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचना दाल
  2. 1/2 कपनारियल छोटे टुकड़ो में कटे हुए
  3. 1 बड़ा चम्मचघी
  4. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचशक्कर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 बड़ा चम्मचघी
  8. 3लौंग
  9. 1 इंचदालचीनी
  10. 2सूखी लाल मिर्च
  11. 1तेज पत्ता
  12. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  13. 2हरी मिर्च लंबाई में दो भागो में कटी हुई
  14. 1 इंचअदरक छिली हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बंगाली स्टाइल छोलार दाल बनाने के लिए, सबसे पहले चना दाल को धो कर घंटे भर के लिए भिगो दीजिये। अब भिगोई हुई चना दाल को 2कप पानी के साथ कुकर में पका लीजिये।

  2. 2

    एक पैन में घी डालकर कर मध्यम आंच पर गरम करें। अब नारियल के टुकडो को हल्का भूरा होने तक पकाये। गैस को बंद करले और नारियल के टुकड़ो को एक कटोरी में रख दें।

  3. 3

    दाल पक जाने पर, एक सॉस पैन में निकाल ले। हल्दी पाउडर, नमक और शक्कर दाल में मिलाये। दाल को धीमी आंच पर पकने दे जब तक दाल गाढी न हो जाए और पानी न सोख ले।   

  4. 4

    जब तक दाल पक रही है तब तक तड़के की तैयारी कर लें। तड़के के लिए, छोटे पैन में घी गरम कर ले।  अब उसमें जीरा डाले और चटकने के बाद उसमे सूखी लाल मिर्च, लौंग, दालचीनी, हरी मिर्च और कसा हुआ अदरक डाले और महक आने तक पकने दे। अब गैस बंद कर ले।   

  5. 5

    अब तड़के को उबालते हुए दाल में तले हुए नारियल के डाले। अच्छे से मिलाकर 1 से 2 मिनट तक पकने दें और गैस बंद कर दें।बंगाली स्टाइल छोलार दाल को गरम फुल्के व चावल के साथ परोसे।   

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes