मिसल पाव (होममेड कटोरी पाव)

Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
Ajmer, Rajasthan

#ebooks2020 #state5

इन दिनों में अक्सर मूँग मोठ चना ( बिरये) बनाते है।इसी श्रृंखला मे पाव बनाने की सोची।

मिसल पाव (होममेड कटोरी पाव)

#ebooks2020 #state5

इन दिनों में अक्सर मूँग मोठ चना ( बिरये) बनाते है।इसी श्रृंखला मे पाव बनाने की सोची।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

घण्टा-भर
6 सर्विंग
  1. 1कटोरीमैदा / आटा
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 1-2 चुटकीयीस्ट
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/4 चम्मचअजवायन
  7. 1-2 चम्मचघी
  8. सब्जी बनाने के लिए :-
  9. 2 कटोरीस्प्राउट
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 1-2 चुटकीहींग
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. आवश्यकता अनुसार नमक
  14. 1-2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1/2 चम्मचधनिया
  17. 🧅प्याज
  18. 🌶हरी मिर्च
  19. 🍋नींबू
  20. नमकीन

कुकिंग निर्देश

घण्टा-भर
  1. 1

    आटा बेसन मे यीस्ट नमक चीनी मिला कर सॉफ्ट आटा बना ले ढककर रखे।

  2. 2

    तेल गरम कर हींग जीरा टमाटर पका ले।फिर बिरये छोक ले। मसाले मिला कर पकाये ।फिर पर्याप्त पानी मिला कर उबाल ले।सब्जी बन जाये,फिर

  3. 3

    पाव बनाये। छोटी कटोरी या प्लेट पर आटे

  4. 4

    की (छोटी लोई) लेकर पूरी जितना हाथ से थपथपा कर बनाये। भारी पैन मे रख कर ढककर धीमी ऑच पर 10-15 मिनट सेंक ले।प्लेट निकाल कर 5-7 मिनट पलट कर सेक ले।

  5. 5

    तैयार कटोरी पाव मे सब्जी प्याज हरी मिर्च नमकीन नींबू डाल कर परोसे।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
पर
Ajmer, Rajasthan

Similar Recipes