चॉकलेट केक (Chocolate cake recipe in hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
10 सर्विंग
  1. 1.5 कपमैदा
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपपिसी चीनी
  4. 1/2 कपताज़ी दही
  5. 1/4 कपऑयल
  6. 1/2 कपशुगरसिरप
  7. 2 बूँदवनीला एक्सट्रेक्ट
  8. 2 टेबल स्पूनकोको पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनकॉफी पाउडर
  10. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  12. 2 कपविपिंग क्रीम
  13. 1 चुटकीरंग(लाल,हरा,पीला)

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही में ऑयल और चीनी डालकर मिक्स करें।अब मैदा,बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा के साथ कोको पाउडर, कॉफी को छान लें।आवश्यकतानुसार दूध डालकर मिश्रण तैयार कर लें।वनीला एसेंस मिला लें।

  2. 2

    अब हल्के हाथ से स्पून से सभी सामग्री को कट एंड फोल्ड विधि से मिक्स करें।कड़ाही में नमक डालकर प्री हीट कर लें।अब केक के मिश्रण को केक टि न में बटर पेपर लगाकर मिश्रण डालकर टेप करें।ताकि बब्बल न बनने पाए।

  3. 3

    अब प्री हीट कड़ाही में केक तिन को रख कर 45 मिनट तक मध्यम आंच पर पकने दें।बाद में टूथ पिक से चेक कर लें कि केक पका है या नहीं।अब ठंडा होने दें।

  4. 4

    अब केक को ठंडा होने दें।व्हिप क्रीम में अलग अलग तीनों रंग मिला लें।एक हिस्सा सफेद ही रहने दें।केक को बीच से काट लें।

  5. 5

    अब बीच में शुगरसिरप फैला कर व्हिप क्रीम लगाएं।ऊपर से व्हिप क्रीम से केक को कवर करें।

  6. 6

    अब पीले, हरे और लाल रंग के क्रीम को पाइपिंग बैग में डालकर मनपसंद नोजल डालें।अब डिजाइन बना लें।

  7. 7

    अब सिल्वर बॉल डालकर केक का आनंद उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes